Kritika Kamra On Nepotism In Industry: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक मशहूर एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने काफी नाम कमाया है. एक्टर करण कुंद्रा के संग टीवी सीरियल्स 'कितनी मोहब्बत है' से आरोही के किरदार से हर किसी के दिल में जगह बनाने वालीं कृतिका अब बी टाउन का हिस्सा भी बन चुकी हैं. इस बीच कृतिका कामरा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है. कृतिका के मुताबिक नेपोटिज्म की वजह से बाहरी लोगों को कास्ट करने में काफी मुश्किलें होती हैं.


नेपोटिज्म पर बोलीं कृतिका कामरा


कृतिका कामरा हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज हुश हुश में नजर आईं हैं. बीते 25 अक्टूबर को कृतिका कामरा ने अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया है. इस बीच पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कृतिका कामरा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बातचीत की है. कृतिका कामरा ने कहा है कि- 'हर फील्ड की तरह इस फील्ड में भाई भतीजावाद और पक्षपात की धारा चलती है. हालांकि मैं खुद को नेपोटिज्म का पीड़ित नहीं मानती हूं, मुझे अपनी काबिलियत के हिसाब से मौके मिले हैं. लेकिन कई बार मुझे ऐसा लगता है कि जो किरदार मेरे हिस्से में आने थे वो कहीं और चले जाते हैं. इसके अवाला नेपोटिज्म के तहत निर्माता के दिल में सॉफ्ट कॉर्नर रहता है. ज्यादातर मैंने देखा है कि निर्माता ऐसे लोगों के पास जाते हैं, जिन्हें वह पहले से ही जानते हैं. जिसकी वजह से बाहरी लोगों के लिए कास्टिंग के लिए काफी दिक्कतें होती हैं. मुझे नहीं पता कि इसका सामना कैसे करना चाहिए. बस आपको इसका शिकार नहीं होना है.'


कृतिका कामरा ने अपने दम पर बनाई खास पहचान


कृतिका कामरा उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने दम पर छोटे पर्दे से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक खास मुकाम हासिल किया है. साल 2018 में निर्माता और एक्टर जैकी भगनानी की फिल्म मित्रों से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं कृतिका सैफ अली खान और जूही चावला जैसे सुपरस्टारों के साथ काम कर चुकी हैं. अमेजन प्राइम वीडियो की तांडव और हुश हुश वेब सीरीज में कृतिका कामरा इन दोनों फिल्मी सितारों के साथ ओटीटी पर नजर आ चुकी हैं.


यह भी पढ़ें- Thank God से पहले इन फिल्मों पर लग चुका है धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, PK से 'आदिपुरुष' तक ये फिल्में हैं शामिल