न्यूयॉर्क में गूगल के हेड क्वार्टर पहुंची अभिनेत्री हुमा कुरैशी
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 30 Mar 2017 09:18 AM (IST)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने हाल ही में गुरिंदर चड्ढा के वाइसराय हाउस से अंतरराष्ट्रीय फिल्म में पदार्पण किया है. अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन एजेंसी ट्रोइका जो की हॉलीवुड स्टार माइकल फास्बेंडर को भी संभालते हैं, उन्होंने लंदन में हूमा के पोस्टर मेट्रो और होर्डिंग्स पर चमकाए. एम्पायर अवार्डस के दौरान वह पहली ऐसी भारतीय अभिनेत्री बनी जो पहली बार फेसबुक के हेड क्वार्टर पहुंचीं. हुमा बहुत तेजी से युवाओ में अपना प्रभाव बना रही है इसी का नतीजा है कि हुमा को न्यूयॉर्क स्थित गूगल के हेड कॉर्टर में आमंत्रित किया गया. इसकी कुछ तस्वीरें भी समाने आई हैं.