Huma Qureshi On Stardom: हुमा कुरैशी इन दिनों अपना हालिया रिलीज सीरीज 'महारानी 3' को लेकर सुर्खियों में हैं. 'महारानी 3' ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 8 मार्च को रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स भी मिला है. इस बीच अब हुमा कुरैशी ने एक मिडल क्लास फैमिली से निकलकर स्टारडम की दुनिया में अपनी जगह बनाने को लेकर बात की.


इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत के दौरान हुमा कुरैशी ने स्क्रीन पर ऑथेंटिक दिखने के अपने कॉन्फिडेंस को लेकर बात की. हुमा ने कहा- 'मुझे नहीं पता ये कॉन्फिडेंस कहां से आया, मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि ये बहुत मुश्किल था कि जो मैं नहीं हूं वैसा दिखना, आप जो हो वो होना बहुत आसान है. जब मैं कोई और होने की कोशिश कर रही थी, वो मेरे लिए मुश्किल था.'






'जब मिडल क्लास से निकलकर...'
हुमा आगे कहती हैं, 'जब मैं वो वर्जन होना चाह रही थी जो मैं सोच रही थी कि हां मुझे ऐसा बर्ताव करना चाहिए, मुझे ऐसा होना चाहिए. मुझे ऐसा बात करनी चाहिए, हीरोईन ऐसे बात करती हैं. ऐसे स्टार बात करता है. तो मैं जब वो कर रही थी तो मेरे लिए ये सब बहुत मुश्किल था.' 'महारानी 3' एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'जब आप एक मिडल क्लास घर दिल्ली से जाते हो, तो आपको नहीं पता होता कि आपको कैसे बर्ताव करना है.' 


फिर रानी भारती बनकर लौटीं हुमा
हुमा कुरैशी कहती हैं, 'आप मैग्जीन देखते है, पेपर पढ़ते हैं. अवॉर्ड शोज में अपने फेवरेट स्टार्स को देखते हैं और फिर आप सोचते हैं कि आपको ऐसा होना चाहिए. फिर लोग भी आपके दिमाग में बहुत सी फालतू बातें भरते हैं.' बता दें कि हुमा कुरैशी ने 'महारानी 3' के जरिए एक बार फिर रानी भारती बनकर वापसी की है. ये सीरीज महारानी का तीसरा सीक्वल है जो बिहार की राजनीति पर बेस्ड है.


ये भी पढ़ें: ऑस्कर अवॉर्ड्स से ठीक एक दिन पहले ओटीटी पर रिलीज हुई 'टू किल अ टाइगर', इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हो रही स्ट्रीम