बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को लेकर खबरें हैं कि उन्होंने चोरी-छुपे सगाई कर ली है. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रचित सिंह से एक प्राइवेट सेरेमनी में इंगेजमेंट की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रचित सिंह कौन हैं और वो क्या करते हैं?

Continues below advertisement

दरअसल हुमा कुरैशी और रचित सिंह की कॉमन फ्रेंड, सिंगर अकासा सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी देखकर दोनों की सगाई के कयास लगाए जा रहे हैं. अकासा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हुमा और रचित के साथ एक कैंडिड फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हुमा, आपके जन्नत के छोटे से टुकड़े को बेहतरीन नाम देने के लिए बधाई. हुमा की रात बहुत अच्छी रही.'

Continues below advertisement

कौन हैं रचित सिंह?हुमा कुरैशी और रचित सिंह दो साल से ज्यादा से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. मार्च 2024 में शाहरुख खान और गौरी खान की एड शीरन पार्टी में हुमा और रचित को एक साथ देखा गया था, तभी से दोनों के अफेयर की खबरों ने रफ्तार पकड़ ली थी. रचित सिंह की बात करें तो वो एक एक्टिंग कोच हैं. उन्होंने आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और विक्की कौशल जैसे टॉप स्टार्स को ट्रेनिंग दी है. इसके अलावा उन्हें रवीना टंडन की सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में भी देखा गया था.

बता दें कि हुमा कुरैशी या रचित सिंह ने अब तक अपनी इंगेजमेंट रूमर्स को कंफर्म नहीं किया है. 

हुमा कुरैशी का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट पर हुमा कुरैशी आखिरी बार फिल्म मालिक में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में उनका एक आइटम सॉन्ग था. अब एक्ट्रेस अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3 में नजर आएंगी. ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. उनके पास फिल्म 'पूजा मेरी जान' भी है जिसमें मृणाल ठाकुर लीड रोल में होंगी. इसके अलावा उनके पास सीरीज 'महारानी 4' भी पाइपलाइन में हैं. ये सीरीज इसी साल सोनी लिव पर रिलीज हो सकती है.