माधुरी दीक्षित और सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' की रिलीज हुए 25 साल पूरे हुए हैं. 5 अगस्त 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म ने कामयाबी की एक नई मिसाल कायम की थी. अब फिल्म को 25 साल पूरे होने पर माधुरी दीक्षित ने फैंस के साथ फिल्म की कुछ यादें ताजा की हैं. माधुरी दीक्षित ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो गुलेल से पीठ पर मारती नजर आ रही हैं.
माधुरी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''मुझे आज भी याद है इस सीन को शूट करते हुए हमें बहुत मजा आया था. अब जब फिल्म हम आपके हैं कौन ने 25 साल पूरे किए हैं...तो आप गुलेल चैलेंज लीजिए और अपने दोस्तों के साथ मुझे टैग कीजिए.''
माधुरी ने एक और बेहद खास वीडियो शेयर की है जिसमें वो फिल्म के कुछ सीन्स को रीक्रिएट करने की कोशिश कर रही हैं. इस वीडियो में माधुरी कहती नजर आ रही हैं कि मैं आपकि प्यारी निशा हूं और हम आपके हैं कौन ने 25 साल पूरे किए हैं.
फिल्म के 25 साल पूरे होने पर हम आपको फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद आप न जानते हों...
- हम आपके हैं कौन असल में एक रीमेक थी. 1982 में आई फिल्म 'नदिया के पार' की रीमेक थी. फिल्म में सचिन, साधना सिंह मुख्य किरदारों में थे. ये एक रूरल लव स्टोरी थी जिसे बाद में शहरी पृष्ठभूमि पर बनी.
- हम आपके हैं कौन बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. मार्डन सिनेमा की ये सबसे पहली 100 करोड़ी फिल्म थी.
- इस फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित की फीस के तौर पर मोटी रकम दी गई थी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक फिल्म के लिए माधुरी को 2 करोड़ से भी ज्यादा रुपए दिए गए थे.
- फिल्म का गाना 'दीदी तेरा दीवाना' जो कि इस दौर का सबसे सुपरहिट गाना बना था. असल में ये गाना नुसरत फतेह अली खान के गाने 'सारे नबिंया' से इंस्पार्ड था.
- मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन इस फिल्म और माधुरी दीक्षित दोनों के दीवाने थे. उन्होंने खुद ये कहा था कि वो ये फिल्म 85 बार से भी ज्यादा बार देख चुके हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म में माधुरी को देखकर वो उनकी खूबसूरती के इस कदर कायल हुए कि बाद में उन्होंने उनकी कई पेंटिंग्स बनाईं.
आपको बता दें कि 'हम आपके हैं कौन' का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था. फिल्म राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी थी. इसमें सलमान खान और माधुरी दीक्षित मेन भूमिका में थे. इसके अलावा इसमें रेनुका सहाणे, मोहनीश बहल, अलोकनाथ, रीमा लागू और अनुपम खेर जैसे सेलेब्स नजर आए थे.