Hrithik Roshan Slammed: ऋतिक रोशन कंगना रनौत की हिंदू धर्म और राष्ट्रवाद का दिखावा करने का स्टाइल फॉलो करने के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडियो पर यूजर्स का कहना है कि एक्टर ठीक उसी तरह अपने फायदे के लिए मंदिरों में जाकर पूजा कर रहे हैं और कट्टर हिंदू होने का दिखावा कर रहे हैं, जैसे कि कंगना रनौत करती आई हैं.
बता दें कि हाल ही में अपनी फिल्म तेजस की रिलीज के बाद कंगना रनौत द्वारका भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने पहुंचीं थीं. वहीं अब ऋतिक रोशन का सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 में कैमियो है. इससे पहले सोशल मीडिया पर यूजर्स ऋतिक पर कंगना के नक्शे कदम पर चलने का आरोप लगाकर उनपर निशाना साध रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए ऋतिक रोशनअपने एक्स अकाउंट पर ऋतिक रोशन के कुछ पूजा-अर्चना वाली तस्वीरें शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'यह एक अचूक पैटर्न है. वह हिन्दू के तौर पर देखा और गिना जाना चाहता है. उसमें कोई बुराई नहीं है. बस इतना कि उसने पहले कभी ऐसा नहीं किया. यह कंगना रनौत का रिएक्शन है. जो लोग कहते हैं कि कंगना पर हिंदू धर्म का जुनून सवार है, उन्हें ध्यान देना चाहिए. यह बिल्कुल उल्टा है.'
कंगना रनौत की नकल का दावा!वहीं एक और शख्स ने लिखा- 'डीपफेक अलर्ट!! ऋतिक रोशन की तरफ से यह बेहद फर्जी है. हम सभी इसे सिर्फ इसलिए जानते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनकी फिल्मों को फायदा होगा. बिल्कुल कंगना रनौत की नकल करते हुए बस इतना ही कि उनके दिल में वह एक कट्टर हिंदू के अलावा कुछ भी नहीं हैं.'
इसके अलावा एक यूजर ने कहा- 'लोग कहते रहते हैं कि कंगना रनौत हिंदू बन गई हैं लेकिन वह बेशर्मी से ऐसा कर रही हैं. यहां यह आदमी धीरे-धीरे और भावनाओं का फायदा उठाने के लिए हर हिंदू त्योहार में अपना विज्ञापन करता है. वह हिंदू बैंडबाजे पर सवार होने की कोशिश कर रहे हैं जो उन्होंने अपने करियर में पहले कभी नहीं किया था.'
सबा आजाद को लेकर किया ट्रोलएक दूसरे यूजर ने ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद को भी टारगेट पर ले लिया. उसने लिखा- एक तरफ वह कमर्शियल फायदे के लिए हिंदू होने का नाटक कर रहे हैं और दूसरी तरफ वह सबा आजाद जैसे कट्टरपंथी हिंदू विरोधी को डेट कर रहे हैं. हालांकि लोग इस ऋतिक को देख सकते हैं. आपको हर त्योहार से यह साबित करने की ज़रूरत नहीं है कि आप कितने बड़े हिन्दू हैं. यह एक डीपफेक है.'
ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंटबता दें कि ऋतिक रोशन 'टाइगर 3' में एक कैमियो रोल में दिखाई देंगे. उनके पास पाइपलाइन में दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर' भी है. इसके अलावा ऋतिक 'वॉर 2' में भी दिखाई देंगे.