War Box Office Collection: साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर रिलीज हो गई है और इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ऐसी ओपेनिंग मिली है कि कई रिकॉर्ड्स टूट गए हैं. फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं और उनके मुताबिक ये फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.
मार्केट एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक गिरिश जौहर ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है कि इस फिल्म की कमाई इतनी है कि ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने वाली है.
तरन आदर्श ने भी ट्विटर पर लिखा है कि ये फिल्म अपनी कमाई से बैंग बैंग करने वाले हैं.
फिल्म की फाइनल कमाई के आंकड़े आने अभी बाकी हैं. अगर फिल्म इस कमाई के करीब पहुंचती है तो आमिर की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड टूट जाएगा.
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ पहली बार एक साथ नज़र आए हैं. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी अच्छा बताया है और रेटिंग भी अच्छी दी है.