नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर गांधी जयंती के दिन यानी दो अक्टूबर को रिलीज़ हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ने आठ दिनों में जमकर कमाई की है. खास बात ये है कि 'वॉर' ने सिर्फ आठ दिनों में ही शाहरुख खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को पीछे छोड़ दिया है.


आपको बता दें कि 'वॉर' के हिंदी वर्ज़न ने बुधवार को 11.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसके साथ ही फिल्म के हिंदी वर्ज़न की कुल कमाई 219.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इसके अलावा इस कमाई में तमिल और तेलुगू के आंकड़े जोड़ने पर इसका कुल कारोबार 228.55 तक पहुंच जाता है. जबकि शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने बॉक्स ऑफिस पर लाइफ टाइम रन में नेट 226.70 करोड़ रुपये का बिज़ने किया था.






ऐसे में ऋतिक और टाइगर के लिए ये एक और बड़ी उपलब्धि के तौर पर सामने आई है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में 'वॉर' अभी और भी कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को धराशाई करेगी.


ये भी पढ़ें:


रेप के आरोपों पर ल्यूक बेसन की सफाई- मैं कभी किसी महिला के साथ ऐसा नहीं किया


Throwback : फिल्म के सेट पर इस एक्टर ने कर दिया था रेखा को अचानक Kiss ! 


अब 'वॉर' का अगला टारगेट सलमान खान की फिल्म 'किक' है. 'किक' ने अपने लाइफ टाइम रन में 233 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. ऐसे में माना जा रहा है कि नौंवे दिन फिल्म सलमान खान की इस फिल्म को भी कमाई के मामले में पछाड़ देगी.


'वॉर' के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें ऋतिक और टाइगर के अलावा वानी कपूर और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.


ये भी पढ़ें:


SONG: मरजावां का डांसिंग नंबर 'एक तो कम जिंदगानी' रिलीज, बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आईं नोरा फतेही


पति को लेकर परेशान रहती हैं प्रियंका, कहा- आधी रात को उठ-उठकर निक को चेक करती हूं