मुंबई: अभिनेता रितिक रोशन का मानना है कि रोमांस कुछ वक्त के लिए होता है जबकि मोहब्बत हमेशा के लिए होती है.

42 साल के अभिनेता ने कहा कि वह इस बात में यकीन नहीं रखते हैं कि प्यार अंधा होता है. वह संजय गुप्ता निर्देशित ‘काबिल’ में नजर आएंगे. रितिक ने कहा, ‘‘ प्यार अंधा नहीं होता है बल्कि रोमांस अंधा होता है. रोमांस बहुत खतरनाक चीज है क्योंकि यह एक भ्रम है और आप ऐसी चीज़ें देखेंगे और सुनेंगे और वास्तव में नहीं होती हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ रोमांस के बाद जो रहता है वो प्यार होता है और यह अंधा नहीं होता है.’’ अभिनेता ने रिश्तों में उतार-चढ़ाव को शेयर किया लेकिन कहा कि रोमांस का विचार अब भी वही है जो तब था जब उन्होंने प्यार के अहसास को समझना शुरू किया था. रितिक ने कहा कि वह उन नेगेटिव बातों से परेशान नहीं होते हैं जो लोग उनके बारे में कहते हैं और पॉजिटिव जिंदगी बिताने का मंत्र उन्होंने अपनाया है.