Hrithik's Rumoured Gf Gets Compliment From Sussane Khan: यंग एक्ट्रेस सबा अजाद (Saba Azad) को जबसे हैंडसम हंक ऋतिक रोशन के साथ स्पॉट किया गया है, तभी से वह सुर्खियों में रहने लगी हैं. सबा अजाद को एक्टर की फैमिली पिक्चर में भी शामिल होते देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं यह सुनने में थोड़ा अजीब जरूर हो सकता है, लेकिन ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान भी सबा अजाद संग प्यार रिश्ता शेयर करती हैं. 


दरअसल, सबा अजाद ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह इंडियन लुक में नजर आ रही हैं. आसमानी रंक का सूट और हाथों में सिल्वर बैंगल्स पहने खुले बालों में सबा वाकई काफी खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में उनके लुक पर फैंस तो फिदा हुए ही, साथ ही सुजैन खान (Sussanne Khan) को भी उनका लुक भा गया. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन ने पोस्ट पर दिल खोल कर तारीफ की है. सुजैन खान ने लिखा, 'बहुत प्यारी लग रही हो सबा'. इसके बाद सबा ने रिप्लाई किया और लिखा, 'थैंक्यू मेरी सूज़. आपकी हॉलिडे स्टोरीज मुझे बहुत पसंद आईं. ऐसे ही अपडेट करते रहिए'. अब दोनों के बीच की यह बातचीत सोशल मीडिया पर छाई हुई है.






बताते चलें कि, सुजैन अपने बॉयफ्रेंड अर्स्लन गोनी (Arslan Goni) के साथ कैलिफॉर्निया की ट्रिप पर हैं. वहां से वह साथ की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रही हैं. उन्हीं झलकियों के बारे में यहां सबा ने जिक्र किया है. जानकारी के लिए बता दें कि, सुजैन खान ने कोई पहली बार सबा के लिए कमेंट नहीं किया है. इससे पहले भी उनके एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनकी तारीफ की थी और उन्हें प्यारा सा निकनेम देते हुए 'सब्बू' कहकर बुलाया था.


यह भी पढ़ें- Swayamvar Mika Di Vohti: मीका सिंह को एक बार इस वजह से एक्स- गर्लफ्रेंड ने मारा था जोरदार थप्पड़, सिंगर ने किया खुलासा


Channa Mereya: 6 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे Karan Wahi, कहा- नहीं करना चाहता था महीने में 30 दिन काम