नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी की बीती रात दुबई में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया है. श्रीदेवी के साथ काम करने वाले स्टार रहे हों या उन्हें देखकर बने कलाकार हर कोई उन्हें याद कर रहा है.

अभिनेता ऋतिक रोशन श्रीदेवी के अचानक निधन से दुखी हैं. उन्होंने कहा, ''मैं उन्हें प्यार करता था, मैं उनका बहुत ज्यादा आदर करता था. एक्टिंग की दुनिया में मेरा पहला शूट श्रीदेवी के साथ था. पहली बार उनके सामने आने पर मैं बहुत नर्वस था. मुझे याद है किस तरह उन्होंने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अपना हाथ मेरी तरफ बढ़ाया था. हम हंसे और तब तक हंसते रहे जब तक मैं ठीक नहीं हो गया. आपको बहुत याद करेंगे मैम.''

 

इसके अलावा अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, हेमा मलिनी और सुष्मिता से जैसे सभी सितारों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है. सबसे पहले बिग बी ने उनकी मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, ‘‘पता नहीं क्यों, कुछ अजीब सी बेचैनी महसूस कर रहा हूं.’’ प्रियंका ने लिखा, ‘‘मेरे पास शब्द नहीं हैं. श्रीदेवी से प्यार करने वाले हर शख्स के लिये मेरी संवेदनाएं हैं. दुखद दिन. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’’

सुष्मिता सेन ने ट्वीट कर कहा, "मैंने अभी दिल का दौरा पड़ने की वजह से श्रीदेवी मैम के निधन की खबर सुनी. मैं सदमे में हूं." मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर कहा, "श्रीदेवी के निधन की खबर सुनी, अविश्वसनीय और दिल दुखाने वाला क्षण। भारतीय सिनेमा की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में एक. भगवान उनके परिवार को शक्ति दे."