बिहार राज्य के कई इलाकों में इस समय बाढ़ आई हुई है और इस बाढ़ से वहां के लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है. बिहार के इन्हीं हालातों पर अब बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने अपनी चिंता व्यक्त की है.


बिहार की बाढ़ पर अपनी चिंता व्यस्त करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "मेरी दुआएं पटना के उन सभी लोगों के साथ है जो इस समय लगभग एक सप्ताह से मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ से जूझ रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वहां स्थिति जल्द ही बेहतर हो जाएगी."





बिहार में भारी बारिश के बाद राज्य के 16 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इसमें राजधानी पटना की हालत बहुत खराब है. सुशील मोदी निशाने पर हैं. पटना शहर गंगा का बाढ़ संभावित क्षेत्र है. ये भारत का पांचवा शहर है जो तेजी से बढ़ रहा है. शहर की आबादी 2011 में 16.84 लाख थी जो 2001 से 2011 के बीच 24 फीसदी बढ़ी थी. 2011 की जनगणना के अनुसार पटना में करीब 14000 परिवार स्लम में रहते है.



आपको बता दें कि बीते दिनों ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म 'सुपर 30' में एक बिहार के शख्स का किरदार निभाया था. इस दौरान उनका कई बार बिहार आना जाना भी हुआ. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ऋतिक का कहना है कि वो बिहार के लोगों से एक अलग किस्म का जुड़ाव महसूस करते हैं.


वहीं, आज बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म 'वॉर' रिलीज हुई. ये एक एक्शन थ्रिलर है. इसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं.