Hrithik Roshan with Saba Azad: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ स्पॉट हुए. हर बार की तरह इस बार भी ये लव बर्ड्स कपल गोल सेट करते हुए सोशल मीडिया पर छा गए. रविवार को दोनों ही ट्विनिंग करते नजर आए थे. दरअसल ऋतिक और सबा को एक्टर के मेकअप आर्टिस्ट के वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत करते हुए क्लिक किया गया था. इस दौरान ऋतिक और सबा ने क्लासी लुक चुना था.

ऋतिक और सबा की ट्विनिंग ने जीता फैंस का दिलवेडिंग रिसेप्शन वेन्यू पर पहुंचते ही ऋतिक और सबा की तरफ हर किसी की नजर उठ गई. बॉलीवुड के ग्रीक गॉड बेज रंग की टी-शर्ट और मैचिंग शूज़ के साथ सफ़ेद सूट में बेहद जच रहे थे. दूसरी ओर, सबा ने स्नीकर्स के साथ एक सफेद क्रॉप टॉप और मैचिंग ट्राउजर कैरी किया था. पैपराज़ी के लिए पोज़ देते हुए कपल ने अपनी अट्रैक्टिव स्माइल से दिल जीत लिया. यहां तक ​​कि दोनों ने न्यूली वेड्स के साथ भी पोज दिए. वहीं ऋतिक और सबा के ट्विनिंग पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है, "इस जोड़ी को प्यार करो." एक अन्य फैन ने लिखा, "सुपर लुकिंग."

 

सबा ने ट्रोलर की लगा दी थी क्लासऋतिक और सबा हाल ही में अली फजल और ऋचा चड्ढा के वेडिंग रिसेप्शन में भी नजर आए थे. इस दौरान सबा ने ग्रीन कलर की शरारा ड्रेस कैरी की थी, जबकि ऋतिक ने ब्लैक कलर का सूट पहना था. बाद में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं थी. हालांकि उनकी इन तस्वीरों को ट्रोल भी किया गया. वहीं तस्वीरों को  'यक' कहने वाले एक यूजर की सबा ने जमकर क्लास भी लगाई. यूजर के कमेंट का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए, सबा ने लिखा, "यह श्रुति है, जाहिर तौर पर वह अपने प्यार से प्यार करती है, लेकिन वह भी अपनी नफरत शेयर करने के लिए मुझे फॉलो करती है - उसके जैसे कई हैं - श्रुति की तरह मत बनो - बेझिझक मुझे (स्माइली इमोटिकॉन) अनफॉलो कर दो. संयोग से, श्रुति अभी तक ब्लॉक बटन से नहीं मिली है - वे जल्द ही अच्छी तरह से इससे वाकिफ हो जाएंगे !!"

दीपिका के साथ फाइटर में नजर आएंगे ऋतिकवर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक को हाल ही में सैफ अली खान के साथ विक्रम वेधा में देखा गया था. हालांकि फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब नहीं हुई है. इसके बाद, एक्टर जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ फाइटर में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें

दर्दनाक एक्सीडेंट में Aashiqui फेम अनु अग्रवाल का पूरा चेहरा बिगड़ गया था, 29 दिन कोमा में थीं, बोलीं- फिर चमत्कार हुआ और मैं...

OTT And Theatre Release : Doctor Ji से लेकर Code Name Tiranga तक, इस हफ्ते कॉमेडी और एक्शन का तड़का लगाएगी ये फिल्में