Fighter New Song Out : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों की तरफ से मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन फिल्म के गानें काफी पसंद किए जा रहे हैं. वैलेंटाइन नजदीक आ रहा है. ऐसे में मेकर्स ने फिल्म से एक रोमांटिक ट्रैक रिलीज किया है. 

वैलेंटाइन से पहले फाइटर से रिलीज हुई नया गानाफिल्म की रिलीज के दो हफ्ते बाद फिल्म से वैलेंटाइन स्पेशल सॉन्ग बेकार दिल रिलीज किया गया है. गाने की हर धुन में बेहद प्यार और रोमांस झलक रहा है. ये गाना एक इमोशनल धुन है जो वास्तव में दिलों को छू जा रहा है. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की शानदार फ्रेश केमिस्ट्री वास्तव में स्क्रीन पर देखने लायक है. इस वैलेंटाइन डे पर ये गाना सच में किसी ट्रीट से कम नहीं है. 

कब रिलीज हुई फाइटर ?फिल्म की बात करें तो, फाइटर गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और संदीजा शेख ने अहम भूमिका निभाई है. ये फिल्म एयरफोर्स पायलट पर आधारित है. फिल्म में सभी स्टार्स एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका में हैं. 

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'फाइटर' सिनेमाई प्रतिभा का प्रतीक है. ये फिल्म एक अद्वितीय सिनेमाई अनुभव का वादा करते हुए, दिल को छू लेने वाले एक्शन और देशभक्ति के उत्साह को सहजता से जोड़ती है.फाइटर अब सिनेमाघरों में चल रही है.

फिल्म ने किया इतना कलेक्शनफिल्म के कलेक्शन की बात करें तो, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 22. 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, फाइटर का 12वें दिन तक का कुल कलेक्शन 178.60 करोड़ रुपये हो गया है. फिलहाल फाइटर सिनेमाघरों में चल रही है अब देखना होगा कि ये कितना और कलेक्शन कर पाती है.  यह भी पढ़ें: Valentine Day से पहले देख डालें साउथ की ये रोमांटिक फिल्में, इन OTT प्लेटफॉर्म पर हैं अवेलेबल?