अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं. फिल्म के क्रेज को देखने के बाद कहा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करने वाली है.फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

ट्रेलर में देखे को मिलता है कि एक प्रॉपर्टी के लिए तीन लोग दावा करते हैं. पूरी कहानी इन्हीं तीनों के ईर्द-गिर्द घूमती है कि आखिर असली कौन है.कई लोग फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि इसकी कहानी 1989 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म लाल अमेरिकाइल और 1969 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म वारिश की तरह है.

दो पुरानी फिल्मों जैसी है कहानी

ट्रेलर देखने के बाद तो इस बात का अंदाजा आसानी से लग जाता है कि फिल्म की कहानी काफी हद तक लाल अमेरिकाइल और वारिस मिलती जुलती है. इन दोनों फिल्मों में भी हाउसफुल 5 जैसी ही कहानी दिखाई गई थी, जिसमें तीन दावेदार होते हैं वो भी एक ही नाम के.

तीन जॉली हैं पापा रंजीत की प्रॉपर्टी के दावेदार

वैसा ही हाउसफुल 5 में देखने को मिल रहा है कि पापा रंजीत की प्रॉपर्टी के लिए तीन जॉली आते हैं. अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख तीनों ही फिल्म में जॉली की भूमिका में नजर आ रहे हैं.सेम टू सेम यही कहानी लाल अमेरिकाइल और वारिस की भी है.

कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री है फिल्म

हाउसफुल 5 में सिर्फ कॉमेडी ही नहीं बल्कि मर्डर मिस्ट्री भी देखने को मिलने वाली है. हालांकि, फिल्म ऑरिजनल है या रीमेक इसका खुलासा तो रिलीज के बाद ही होगा. हाउसफुल 5 में जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा और नरगिस फाखरी जैसी हसीनाएं भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें:- Anupama Update: टीआरपी के लिए मेकर्स ने खेला बेहद ही गंदा खेल, अनुपमा की इज्जत पर हाथ डलवा हो रहे ट्रोल