Housefull 5 Box Office Collection Day 6: साल की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. अक्षय कुमार की फिल्म 6 जून, 2024 को पर्दे पर आई है और हर रोज बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. 'हाउसफुल 5' को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन फिल्म हिट हुई या फ्लॉप? इसकी पोल कलेक्शन ने खोल दी है.

'हाउसफुल 5' के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन के मुताबिक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24.35 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. फिल्म ने दूसरे दिन 32.38 करोड़ और तीसरे दिन 35.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 'हाउसफुल 5' ने चौथे दिन 13.15 करोड़ और पांचवें दिन 11.70 करोड़ रुपए कमाए. वहीं अब छठे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.

'हाउसफुल 5' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनअक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' ने छठे दिन अब तक (रात 11 बजे तक) 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 124.68 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. बजट की बात करें तो ये सैकनिल्क के मुताबिक 'हाउसफुल 5' का बजट 225 करोड़ रुपए है. प्रिंट और मार्किटिंग की लागत जोड़कर ये 350 करोड़ रुपए हो गया है.

'हाउसफुल 5' हिट या फ्लॉप?किसी भी फिल्म के हिट होने का फॉर्मूला है कि उसे बजट से दोगुना कलेक्शन करना होगा. अभी तक 'हाउसफुल 5' बजट भी नहीं वसूल पाई है, इसीलिए फिल्म अभी हिट नहीं हुई है. फिल्म को हिट के लिए बजट का आंकड़ा पार करना होगा.

Housefull 5 ने Box Office पर बनाए 100 रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली 2025 की पहली फिल्म! अक्षय कुमार के सिर सजा ताज

'हाउसफुल 5' की स्टार कास्ट'हाउसफुल 5' को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले बनी इस फिल्म में एक साथ कई स्टार्स का दमदार अंदाज देखने को मिला है. अक्षय कुमार के साथ-साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिन्हा, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, जॉनी लिवर और नाना पाटेकर जैसी हस्तियां फिल्म में नजर आई हैं.