Housefull 5 Box Office Collection Day 3: 'हाउसफुल 5' का तूफान तीसरे दिन बना सुनामी, अक्षय कुमार ने मसलकर रख दिए 17 फिल्मों के रिकॉर्ड!
Housefull 5 Box Office Collection Day 3: 'हाउसफुल 5' ने तीसरे दिन कमाई की जो शुरुआत की है उसे देखकर लग रहा है कि शुरुआती दो दिन तो सिर्फ तूफान थे. असल में सुनामी तो अब आई है.

Housefull 5 Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर और संजय दत्त जैसे 19 एक्टर्स से सजी फिल्म 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे से तहलका मचा रखा है. 6 जून को रिलीज हुई ये फिल्म आज अपने पहले वीकेंड के आखिरी दिन में है.
आज रविवार की छुट्टी का फिल्म को गजब का फायदा मिलता दिख रहा है और ऐसा लग रहा है जैसे दूसरे दिन फिल्म ने अपने ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ा है, वैसे ही आज दूसरे दिन से भी ज्यादा कमाई करेगी. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितना कमा लिया है.
हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऑफिशियल डेटा के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 24.35 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बेतहाशा इजाफा हुआ और ये बढ़कर 32.38 करोड़ रुपये पहुंच गया यानी फिल्म ने सिर्फ 2 दिनों में 56.73 करोड़ रुपये बटोर लिए.
वहीं तीसरे दिन 10:20 बजे तक फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, 31.5 करोड़ रुपये कलेक्ट करते हुए टोटल 88.23 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. बता दें कि आज का डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
'जाट' और 'केसरी 2' के रिकॉर्ड खतरे में
इस साल रिलीज हुई सनी देओल की 'जाट' ने सैक्निल्क के मुताबिक 88.26 करोड़ रुपये और 'केसरी 2' ने 92.53 करोड़ रुपये कमाए हैं. इनका रिकॉर्ड भी फाइनल डेटा आने के बाद टूट सकता है. इनका रिकॉर्ड टूटा है या नहीं, ये मेकर्स के दिए गए आंकड़ों के बाद पता चलेगा.
इसके अलावा, फिल्म ने इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों में से 14 फिल्मों का कल तक लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया था. अब 'भूल चूक माफ' के 69 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार करते हुए 15 फिल्मों को पछाड़ दिया है. जाट-केसरी 2 को पछाड़ते ही ये नंबर 17 पहुंच जाएगा.
'हाउसफुल 5' का बजट और वर्ल्डवाइड कमाई
फिल्म को 225 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है और सैक्निल्क के मुताबिक, इसने वर्ल्डवाइड 2 दिनों में 87 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसमें आज की घरेलू कमाई जोड़ दें तो ये 100 करोड़ पहुंचता है.
तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार समेत 19 बड़े चेहरों ने काम किया है.
Source: IOCL





















