Housefull 5 Box Office Collection Day 10: 'हाउसफुल 5' ने अक्षय कुमार की किस्मत फिर से खोल दी है. एक्टर की इस साल ये तीसरी फिल्म है. इसके पहले आई दो फिल्में स्काई फोर्स और केसरी 2 हिट होते-होते रह गईं.

हालांकि, इस बार अक्षय कुमार को अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख समेत 19 सितारों का साथ मिला तो ऐसा लग रहा है कि फाइनली उनके करियर में पड़ा हिट का सूखा खत्म होने वाला है.

हम ऐसा नहीं बोल रहे हैं बल्कि फिल्म की कमाई से जुड़े जो आंकड़े सामने आए हैं वो बोल रहे हैं. फिल्म को रिलीज हुए आज 10वां दिन है और सेकेंड संडे भी. जाहिर है फिल्म को रविवार की छुट्टी का तगड़ा फायदा मिलता दिखेगा.

तो चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितना कमा लिया है और आज कौन सा रिकॉर्ड बनाया है.

'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म की कमाई से जुड़े मेकर्स ने 9 दिन के ऑफिशियल आंकड़े बताए हैं जिनके मुताबिक, 'हाउसफुल 5' ने 9 दिन में 150.39 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद आज यानी 10वें दिन 10:25 बजे तक सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म की कमाई 10.75 करोड़ रुपये हो चुकी है.

टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 161.14 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, आज की कमाई से जुड़े आंकड़े शुरुआती हैं और इनमें बदलाव हो सकता है.

'हाउसफुल 5' पहुंची 'छावा' के करीब!

'हाउसफुल 5' अब धीरे-धीरे इस साल की सबसे बड़ी कमाई वाली विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के करीब पहुंचती दिख रही है. बता दें कि इसके करीब फिलहाल अजय देवगन की 'रेड 2' है.

दरअसल नंबर वन पर टिकी 'छावा' ने 601.54 करोड़ रुपये कमाए और इसके बाद दूसरे नंबर पर 171.35 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 'रेड 2' है. और अब 155 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई करते हुए 'हाउसफुल 5', 'रेड 2' की दूसरे नंबर की पोजिशन छीनती दिख रही है और  विक्की कौशल की फिल्म के साथ टॉप 2 में भी पहुंचती दिख रही है.

'हाउसफुल 5' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन और बजट

सैक्निल्क के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म को 225 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. हालांकि, इसमें प्रिंट और एडवर्टाइजमेंट की कॉस्ट शामिल नहीं है. फिल्म ने 9 दिन में वर्ल्डवाइड 220 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.