Housefull 5 Box Office Collection: बस रिलीज ही होने वाली है इंडिया की अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5'. 2 दर्जन के करीब बड़े स्टार्स से सजी और अक्षय कुमार के कंधों पर टिकी ये फिल्म 6 जून को बड़े पर्दे पर आते ही कई रिकॉर्ड बनाने वाली है.
इन रिकॉर्ड्स के साथ अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की ये फिल्म अभी सिनेमाहॉल में लगी सभी फिल्मों चाहे वो टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल हो या फिर अजय देवगन की रेड 2, सबकी छुट्टी भी करने वाली है. तो चलिए जानते हैं कि 'हाउसफुल 5' पहले दिन कौन से बड़े रिकॉर्ड बनाएगी.
'हाउसफुल 5' के नाम होंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड
- 'हाउसफुल 5' इंडिया की पहली ऐसी फिल्म बनने वाली है जो दो अलग-अलग वर्जन के साथ रिलीज होगी. एक का नाम है 'हाउसफुल 5 A' और दूसरे का 'हाउसफुल 5 B'. 6 जून वो तारीख होने वाली है जब किसी एक फिल्म के दो अलग-अलग क्लाइमैक्स वाली फिल्म इंडियन थिएटर्स में पहली बार लगेगी.
- 6 जून वो तारीख भी होने वाली है जब इंंडिया में अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के बीच से पहली बार कोई ऐसी कॉमेडी फिल्म रिलीज होगी जिसका बजट अब तक बनी हर कॉमेडी फिल्म से ज्यादा होने वाला है. 375 करोड़ बजट वाली ये इंडिया का अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म है.
- 'हाउसफुल 5' अक्षय कुमार के करियर की पहली ऐसी फिल्म बनने वाली है जिसकी एडवांस बुकिंग से हुई कमाई सबसे ज्यादा है. अभी तक अपडेट किए गए सैक्निल्क डेटा के मुताबिक, ब्लॉक सीट्स के साथ फिल्म 6.21 करोड़ रुपये बटोर चुकी है. अभी ये डेटा और बढ़ सकता है. इसके पहले अक्षय कुमार की सूर्यवंशी पहले नंबर पर थी, जिसने एडवांस बुकिंग से कोईमोई के मुताबिक 5.35 करोड़ रुपये कमाए थे.
- पिंकविला के मुताबिक 'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर 27.50 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है और ऐसा करते ही फिल्म विक्की कौशल की छावा (33.10 करोड़) और सलमान खान की सिकंदर (27.50 करोड़) के बाद इस लिस्ट में शुमार हो जाएगी जिन्होंने 2025 में सबसे बड़ी ओपनिंग ली होगी. हालांकि, असली तस्वीर इससे भी अलग हो सकती है और ऐसा भी हो सकता है कि फिल्म इस लिस्ट में नंबर वन को भी मात दे दे.
- ये फिल्म अभिषेक बच्चन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर आ सकती है. और ऐसा 11 साल बाद होगा जब उनकी कोई फिल्म इतनी बड़ी ओपनिंग लेगी. इसके पहले साल 2014 में आई 'हैप्पी न्यू ईयर' ने 42.62 करोड़ रुपये का ओपनिंग डे कलेक्शन किया था.
'हाउसफुल 5' के बारे में
तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी 2 घंटे 43 मिनट की ये फिल्म इस सीरीज का पांचवां पार्ट है. फिल्म का पहला पार्ट 15 साल पहले 2010 में आया था. फिल्म में अक्षय, अभिषेक और रितेश की तिकड़ी के अलावा नाना पाटेकर, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ समेत और भी कई एक्टर्स हैं.