Housefull 5 Box Office: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि रिलीज होते ही पहले दिन 24.35 करोड़ रुपये कमा लिए तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई इससे भी ज्यादा 30 करोड़ रुपये पहुंच गई. फिल्म की दो दिनों की कमाई और दर्शकों की थिएटर्स में उमड़ रही भीड़ देखकर कई बड़े रिकॉर्ड अब खतरे में दिख रहे हैं.

इस साल रिलीज हुई बड़ी फिल्मों में नजर डालें तो विक्की कौशल की छावा से लेकर अक्षय कुमार की है स्काई फोर्स तक और सलमान खान की सिकंदर से लेकर अजय देवगन की रेड 2 तक कई फिल्में आईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के ऊपर बिजनेस किया. इनमें से ज्यादातर फिल्मों के रिकॉर्ड अब दूर से देखने पर ही टूटते हुए नजर आ रहे हैं.

किन फिल्मों के रिकॉर्ड हैं खतरे में?

इस साल रिलीज हुई सभी बड़ी फिल्मों और उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा नीचे दी गई टेबल में देखते हैं और जानते हैं कि किनके रिकॉर्ड बस टूटने ही वाले हैं और किन फिल्मों के रिकॉर्ड अगले कुछ दिनों में जरूर टूट सकते हैं. बता दें कि ये डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है.

फिल्म एक्टर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
छावा विक्की कौशल 601.54
रेड 2 अजय देवगन 170.50 (फिल्म अब भी सिनेमाहॉल में है)
स्काई फोर्स अक्षय कुमार 112.75
सिकंदर सलमान खान 110.1
केसरी 2 अक्षय कुमार 92.53
जाट सनी देओल 88.26

इनमें से किन फिल्मों के रिकॉर्ड टूटेंगे सबसे पहले?

अब जब अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' 54.35 करोड़ रुपये सिर्फ 2 दिन में कमा चुकी है तो साफ-साफ दिख रहा है कि ये फिल्म सबसे अगले 2-3 दिन में जाट और केसरी 2 का कलेक्शन पार कर लेगी.

इसके बाद सिकंदर और स्काई फोर्स की बारी होगी. फिल्म अगर वीकेंड के बाद वीकडेज में भी स्पीड पकड़ने में कामयाब रही तो रेड 2 का रिकॉर्ड भी जल्द टूट सकता है.

'छावा' का रिकॉर्ड तोड़ेगी 'रेड 2'?

हालांकि, छावा का रिकॉर्ड इतना बड़ा है कि वहां तक पहुंचने के लिए फिल्म को लंबा समय चाहिए थिएटर्स में, और ये तब मुमकिन होगा जब फिल्म को आने वाले दिनों में भी लोग देखने जाएं.

हालांकि, छावा का रिकॉर्ड अभी खतरे में नहीं दिख रहा है क्योंकि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 50 दिनों से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था और हाउसफुल 5 से भी बड़ी ओपनिंग लेने के बाद आगे आने वाले दिनों में अच्छी कमाई जारी रखी थी.