Fardeen Khan Appeals To Quit Smoking: फरदीन खान आजकल अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर चर्चा में बने हैं. 'हीरामंडी' के बाद उन्होंने इस फिल्म में भी अपनी एक्टिंग स्किल्स से ऑडियंस का दिल जीत लिया है. अक्सर एक्टर अपने फैंस को नशे से दूर रहने को कहते हैं. शराब हो या सिगार, उनका मानना है कि इनसे दूर रहने पर भविष्य बेहतर बनेगा.

फरदीन खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' की बीटीएस तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों में एक्टर पिंक कलर की टी–शर्ट पहने और सिगार पीते हुए नजर आएं. पोस्ट शेयर कर कैप्शन में एक्टर ने अपने फैंस और फॉलोवर्स को क्विट स्मोकिंग का मैसेज दिया.

'स्मोकिंग सेहत के लिए हानिकारक है'फरदीन की पोस्ट की हुई तस्वीरों में वो पिंक टी-शर्ट पहने सिगार पीते नजर आ रहे हैं. उनके लिए सिगार पीना उनके काम का हिस्सा था और इसे करना ही था. पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'खुद के लिए नोट... स्मोकिंग सेहत के लिए हानिकारक है. ये कैंसर, हृदय रोग,फेफड़ों की बीमारी का कारण बनता है और समय से पहले मौत का कारण बन सकता है'.

पोस्ट के आगे उन्होंने लिखा, 'आपका शरीर,आपका परिवार और आपका भविष्य इस फैसले के लिए आपको धन्यवाद देगा और भविष्य बेहतर होगा. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने फॉलोवर्स को ना करने की सलाह दी'.

फरदीन का फिल्मी करियरफरदीन खान ने 12 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. अभिनेता ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि सेट पर वापस आना उन्हें घर वापसी जैसा लगा. अपने पुराने साथियों के साथ काम करना उनके लिए जश्न मनाने जैसा था. अब वो 'हाउसफुल 5' में नजर आ रहे हैं. फरदीन के अलावा इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख,अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, श्रेयस तलपडे,नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलिन फर्नांडिस, नर्गिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह समेत कई सितारें शामिल हैं. फिल्म 6 जून को रिलीज हुई थी.