नई दिल्ली: अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का नया गाना ‘द भूत सॉन्ग’ रिलीज़ हो गया है. कॉमेडी से भरपूर इस गाने में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी तांत्रिक बने नज़र आ रहे हैं और वो पूरे गाने के दौरान अक्षय पर आए भूत को उतारते नज़र आ रहे हैं. इस गाने में फिल्म के अन्य सभी सितारे भी नज़र आ रहे हैं. खास बात ये है कि इस गाने में ‘आलिया भट्ट’ का भी ट्विस्ट है जोकि काफी मज़ेदार है.
‘द भूत सॉन्ग’ को मीका सिंह और फरहाद सामजी ने मिलकर गाया है. इसके लिरिक्स फरहाद सामजी और वायू ने लिखे हैं. इस गाने को फरहाद सामजी और संदीप शीरोडकर ने रीक्रिएट किया है. इस गाने के लिरिक्स में खास अंदाज़ में ‘आलिया भट्ट’ के नाम का भी इस्तेमाल हुआ है.
View this post on Instagramकभी कभी लगता है अपून ही भूत है... Dekhna mat bhoolna #TheBhootSong Out today.
ये भी पढ़े: अक्षय कुमार और 'हाउसफुल 4' के अन्य सितारों के साथ मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन
मिलिए उस शख्स से जिसने सैफ के 'लाल कप्तान' और रणवीर के खिलजी लुक को रचा
Karwa Chauth 2019: दीपिका से लेकर प्रियंका तक ये एक्ट्रेस मनाएंगी पहला करवाचौथ