Ajaz Khan Rape Case: हाउस अरेस्ट फेम एक्टर एजाज खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हाउस अरेस्ट मामले में FIR दर्ज होने के बाद अब एजाज खान के खिलाफ मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज हुआ है. एक्ट्रेस की शिकायत पर चारकोप पुलिस ने एजाज के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया.

एजाज खान पर लगे ये आरोप

पीड़ित एक्ट्रेस के अनुसार एजाज खान ने अपने हाउस अरेस्ट शो में उन्हें होस्ट का रोल देने के लिए बुलाया था. जब शूट चल रहा था तभी एजाज खान ने पीड़ित को पहले प्रपोज किया और बाद में धर्म बदलकर शादी करने का वादा किया. एक्ट्रेस के घर जाकर उसकी इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया. जिसके बाद रविवार शाम पीड़ित एक्ट्रेस ने चारकोप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया. 

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला

एजाज खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 64, 64(2 M), 69, 74 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एजाज खान के खिलाफ रेप का मामला दर्ज होने के बाद से एजाज खान पुलिस के संपर्क में नहीं हैं. मामला दर्ज होने के बाद मुंबई की चारकोप पुलिस ने एजाज खान को संपर्क करने की कोशिश की. वो पुलिस के सम्पर्क में नहीं हैं. एजाज खान का फोन स्विच ऑफ है. एजाज खान के घर पुलिस गई थी लेकिन एजाज खान अपने घर पर नहीं है. पुलिस तलाश कर रही हैं.

बता दें कि एजाज खान कुछ समय से शो हाउस अरेस्ट को लेकर विवादों में हैं. उनका हाल ही में Ullu App पर रियलिटी शो हाउस अरेस्ट आया था. एजाज खान इस शो के होस्ट थे. शो के एक एपिसोड में लड़कियों के कपड़े उतरवाए गए थे. इसके अलावा कुछ अश्लील सीन भी दिखाए गए थे. इसके बाद से एजाज खान विवादों में हैं. एजाज खान की खूब आलोचना हुई. वहीं शो को बैन करने की मांग उठी.

अब शो बंद हो गया है. एप से शो के सारे एपिसोड हटा लिए गए हैं. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने उल्लू एप को असभ्य और अश्लील सामग्री दिखाने के लिए समन भेजा. उल्लू एप के CEO विभु अग्रवाल और एजाज खान को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने 9 मई को पेश होना होगा.

ये भी पढ़ें- The Bhootnii BO Collection Day 4: संजय दत्त की फिल्म ने चौथे दिन किया 1 करोड़ के पार कलेक्शन, जान लीजिए टोटल कमाई