Hook Up Song: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में हुकअप करते दिखे आलिया-टाइगर, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
एबीपी न्यूज़ | 30 Apr 2019 05:56 PM (IST)
Hook Up Song: आलिया और टाइगर पहले बार साथ में स्क्रीन पर साथ में नजर आ रहे हैं. इस गाने में दोनों की कैमेस्ट्री को देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता कि ये इन दोनों का पहली स्क्रीन अपियरेंस है.
Hook Up Song: आलिया भट्ट और टाइगर श्रॉफ का मचअवेटेड डांस नंबर 'हुकअप' आज रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में आलिया और टाइगर पहले बार साथ में स्क्रीन पर साथ में नजर आ रहे हैं. इस गाने में दोनों की कैमेस्ट्री को देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता कि ये इन दोनों का पहली स्क्रीन अपियरेंस है. इस गानें में आलिया भट्ट एक बार अपने स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शनाया के अवतार में नजर आ रही हैं. आलिया काफी समय बाद इस प्रकार के ग्रैमरलस डांस नंबर में नजर आ रही हैं. वहीं, टाइगर की बात करें तो टाइगर हमेशा की ही तरह काफी हॉट लग रहे हैं और वो जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को नेहा कक्कड़ और विशाल शेखर ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को देखकर आपको कुछ-कुछ स्टूडेंट ऑफ द ईयर के गाने गुलाबी आंखें की याद आएगी. हालांकि ये एक डांस नंबर है जिसमें आलिया और टाइगर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. आप भी देखें ये गानाफैंस रिएक्शन गाने को देखने के बाद फैंस के रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. फैंस को दोनों की ये फ्रैश जोड़ी तो पसंद आ ही रही है . लेकिन गाने को लेकर फैंस के मिक्स रिएक्शन सामने आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि गाने को फिल्माया शानदार गया है लेकिन उसके लीरिक्स मजेदार नहीं हैं. एक फैन ने इस गाने के कुछ बोल लिखते हुए लिखा, ले ले नंबर मेरा बाद में मैसेज मुझको कर लेना. हुकअप सॉन्ग ऑल ऑन माई माइंड आलिया तुम इस गाने में बहुत अच्छी लग रही हो. एक अन्य फैन ने लिखा कि फाइनली ये गाना रिलीज कर दिया गया है. मुझे बहुत पसंज आ रहा है. शानदार कंपोजिशन और बेहतरीन गायकी. एक फैन ने लिखा कि कलंक के बाद अब ये हुकअप सॉन्ग एक अलग ही डिजास्टर है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि किस जीनियस ने इस गाने के बोले लिखे हैं...मैं बहुत ज्यादा इन्सपायर्ड हूं.