Honey Singh On Diljit Dosanjh: फेमस रैपर हनी सिंह (Honey Singh) अपने बेहतरीन रैप सॉन्ग्स के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों वह अपने नए म्यूजिक एल्बम हनी 3.0 को लेकर छाए हुए हैं. इस बीच हनी सिंह ने कहा कि वह कभी क्रेडिट के लिए काम नहीं करते हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी खुलासा कि उन्होंने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के लिए एल्बम डिजाइन किया था, लेकिन उन्हें इसका कुछ खास क्रेडिट नहीं मिला.


मैं कभी क्रेडिट के लिए काम नहीं किया


शहनाज गिल के शो देसी वाइब्स में हनी सिंह ने दिलजीत दोसांझ को लेकर ये खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'मैंने कभी क्रेडिट के लिए काम नहीं किया. मैंने खुद के लिए काम किया. अपने आपको खुश करने के लिए काम किया. किसी और को खुश करने के लिए काम नहीं किया. जो गाना मुझे पसंद आ रहा है उसे ही रिलीज करूंगा और शूट करूंगा. शुरुआत में जब मैं साल 2007 में पंजाब में शिफ्ट हुआ तो मैंने वहां पर म्यूजिक प्रोड्यूसर और राइटर के तौर पर काम किया.' 


दिलजीत के एल्बम के लिए नहीं मिला कुछ खास क्रेडिट


हनी सिंह ने आगे बताया कि 2007 से 2012 तक कई गाने हिट हुए. दिलजीत के लिए मैंने एल्बम बनाया था 'द नेक्स्ट लेवल'. उस एल्बम को डिजाइन करने में एक साल लगे थे, लेकिन मुझे उसका खास क्रेडिट नहीं मिला था. मैंने कभी क्रेडिट के लिए काम ही नहीं किया. क्योंकि अगर आपके अंदर हुनर है, तो आज नहीं तो कल, जो हुनर को परखने वाले लोग हैं और जो मौका देने वाले लोग हैं, वो आपको बुला लेंगे. ऐसे में सब्र जरूरी है.  


वर्क फ्रंट की बात करें तो हनी सिंह (Honey Singh) ने हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) की रिलीज हुई फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के लिए 'छोटू मोटू' गाना गाया है. इसके पहले हनी सिंह, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे सितारों की फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं.


यह भी पढ़ें-Kapil Sharma ने बेटी की डिमांड पर कार्तिक आर्य़न को लगाया था वीडियो कॉल, अब अनायरा ने इन्हें फोन लगाने की पकड़ी जिद!