स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में नजर आ सकते हैं हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ
एजेंसी | 13 Apr 2019 12:44 PM (IST)
डायरेक्टर करण जौहर की अगली फिल्म स्टूडेंस ऑफ द ईयर-2 (एसओटीवाई-2) में हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ के नजर आने की संभावना जताई जा रही है. करण जौहर ने हालांकि इस मुद्दे पर कुछ स्पष्ट नहीं कहा है.
Will Smith
मुंबई: डायरेक्टर करण जौहर की अगली फिल्म स्टूडेंस ऑफ द ईयर-2 (एसओटीवाई-2) में हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ के नजर आने की संभावना जताई जा रही है. इसकी चर्चा एक वीडियो के वायरल होने के बाद शुरू हुई. वीडियो में विल स्मिथ को एसओटीवाई-2 के स्टार कास्ट के साथ देखा गया. एसओटीवाई-2 के ट्रेलर लांच के दौरान शुक्रवार को फिल्म में विल स्मिथ की मौजूदगी के बारे में जब करण जौहर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "स्मिथ फेसबुक के एक शो बकेट लिस्ट की शूटिंग करने आए थे. उनकी इच्छा है कि वे किसी बॉलीवुड गाने पर डांस करें." फिल्म निर्देशक करण जौहर ने स्मिथ के फिल्म में काम करने की बात पर कहा, "फिल्म में विल स्मिथ होंगे या नहीं इसका जवाब मैं नहीं दूंगा, आप लोगों को यह जानने के लिए फिल्म देखने जाना होगा." स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले वरुण धवन और सिद्धार्थ और अभिनेत्री आलिया भट्ट एसओटीवाई-2 में कैमियो की भूमिका में नजर आ सकते हैं. यह फिल्म 10 मई को पर्दे पर आएगी. यह भी पढ़ें- मीटू मूवमेंट पर पहली बार बोलीं आम्रपाली दुबे- भोजपुरी इंडस्ट्री अभी साफ-सुथरी है अंगद बेदी के साथ ब्रेक अप पहली बार बोलीं नोरा फतेही- ब्रेकअप नहीं होता तो मेरा पैशन लौटकर नहीं आता अमिताभ बच्चन ने जमा किया 70 करोड़ रुपये टैक्स, शहीदों के परिवार की मदद और 2,084 किसानों का लोन भी कर चुके हैं अदा देखें वीडियो-