HIT: The First Case Actor Rajkumar Rao On Nepotism: राजकुमार राव (Rajkumar Rao) बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में शुमार हैं जो हर किरदार में फिट बैठ जाते हैं. इसके अलावा अपने अभिनय से उस किरदार में जान फूंक में भी उन्हें महारत हासिल है. 'लव सेक्स और धोखा' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले राजकुमार राव ने अभी तक कई फिल्में कर ली हैं. जल्द ही एक्टर की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'हिट: द फर्स्ट केस' (HIT: The First Case) रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर ने इंडस्ट्री में चले आ रहे नेपोटिज्म (Nepotism) के मुद्दे को उठा कर उस पर बहस छेड़ दी है. इसके साथ ही उन्होंने साउथ सिनेमा की भी जमकर तरीफ की है. 

Continues below advertisement

नेपोटिज्म पर कही ये बात:

राजकुमार राव की फिल्म 'हिट: द फर्स्ट' 15 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इसके ट्रेलर ने दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिए थे. इन दिनों राजकुमार अपनी इसी आगामी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं जिसके दौरान उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, 'नेपोटिज्म हमेशा रहेगा, लेकिन अब लोगों के पास कई मौके भी हैं. मेरे कुछ दोस्त हैं जो मेरे साथ पढ़ाई किया करते थे और अब इंडस्ट्री में अपनी पहचान हासिल कर रहे हैं. ओटीटी प्लेटफार्मों का धन्यवाद. जयदीप अहलावत जिन्होंने 'पाताल लोक' में शानदार काम किया. साथ ही ‘स्कैम 1992’ में प्रतीक गांधी ने बेहतरीन अभिनय किया. नेपोटिज्म रहेगा लेकिन अब आपका काम बोलेगा.'

Continues below advertisement

साउथ सिनेमा की करी तारीफ:

इसके साथ ही उन्होंने हिट फिल्मों और उन्हें पसंद की जाने वाली फिल्मों के बारे में बात करते हुए बताया, 'हिट फिल्मों का फॉर्मूला कोई नहीं जानता है. बस आपको कोशिश करते रहना है और फिर इसे नियति पर छोड़ देना है. मैंने वास्तव में इस बारे में नहीं सोचा है कि साउथ की फिल्में अच्छा क्यों कर रही हैं, शायद इसलिए कि वो अच्छी फिल्में हैं, कड़ी मेहनत दिखाती हैं. लेकिन मेरा मानना है कि सिनेमा कई चीजों से गुजरता है. एक समय हम स्विट्जरलैंड में गाने की शूटिंग कर रहे थे, फिर हमने छोटे शहरों की कहानियां सुनाना शुरू किया और अब ये जीवन से बड़े सिनेमा का समय है जो साउथ इंडस्ट्री कर रही है.'

बता दें 15 जुलाई को रिलीज होने वाली राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फिल्म 'हिट: द फर्स्ट केस' (HIT: The First Case) में सान्या मल्होत्रा अहम भूमिका में नजर आएंगी. ये फिल्म 2020 में आई तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है जो इस नाम से ही रिलीज हुई थी. इसके अलावा 'भीड', 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' एक्टर की अपकमिंग फिल्मे हैं. 

ये भी पढ़ें: 

क्या बिट्टू लेगा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में टप्पू की जगह? Raj Anadkat के शो छोड़ने की चर्चा !

Jawan: शाहरुख खान की 'जवान' में विजय सेतुपति ने किया इस एक्टर को रिप्लेस, डबल धमाल के लिए हो जाएं तैयार