नई दिल्ली: रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर वायरल हुईं सिंगर रानू मंडल के साथ संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया एक और गाना रिकॉर्ड कर रहे हैं. ये गाना हिमेश के सुपरहिट गाने 'आशिकी में तेरी' का रीक्रिएट वर्ज़न होगा. हिमेश इस गाने को भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर रानू मंडल के साथ गाने की रिकॉर्डिंग की एक झलक शेयर की है.


हिमेश ने वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी, "गाने का प्रोडक्शन अभी जारी है. ये मात्र तैयारी है. रानू जी के चहरे पर इस हंसी को लाने के लिए दुनियाभर के लोगों का शुक्रिया. हैप्पी हार्डी हीर' के 'आशिकी में तेरी' गाने का रीक्रिएशन इस बात का सुबूत है कि हर गाने के साथ उनकी प्रतिभा और विश्वास बढ़ता जा रहा है. आप सभी को प्यार, साथ ही गणेश चतुर्थी की भी शुभकामनाएं."


 





आपको बता दें कि हिमेश रेशमिया ने एक टीवी शो में रानू मंडल की आवाज़ को सुनने के बाद कहा था कि वो उनके साथ गाने की रिकॉर्डिंग करेंगे. बाद में अपने वादे को पूरा करते हुए हिमेश ने अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए पहले रानू से एक गाना रिकॉर्ड करवाया, जिसका छोटा सा वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. रानू मंडल के गाने का वो छोटा सा वीडियो काफी पसंद किया गया था.


 





पहले गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद हिमेश ने रानू के साथ अपनी फिल्म के लिए एक और गाना 'आदत' रिकॉर्ड किया था. इस गाने को भी सोशल मीडिया पर हाथों हाथ लिया गया और रानू की आवाज़ को खूब तारीफें मिलीं. इसी के मद्देनज़र अब हिमेश ने रानू के साथ एक और गाना रिकॉर्ड करने का फैसला किया.


 





आपको बता दें कि ये गाना साल 2006 में आई फिल्म '36 चाइना टाउन' का है. उस वक्त हिमेश की आवाज़ में आया ये गाना सुपरहिट रहा था. अब उसी गाने को रीक्रिएट कर हिमेश अपनी अगली फिल्म में इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें महिला की आवाज़ के लिए उन्होंने रानू मंडल से गाना गवाने का फैसला किया है.


'गणपती बाप्पा' की भक्ति में जमकर नाचे सलमान खान, पहले नहीं देखा होगा उनका ये अनोखा अंदाज़