नई दिल्ली: श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर 6 मार्च को अपना 21वां जन्मदिन मनाने वाली हैं और मां के बिना ये उनका पहला जन्मदिन होगा . आज से 1 महीना पहले किसी ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा कि जाह्नवी के लिए बर्थडे सरप्राइज प्लान करने वाली श्रीदेवी उनके जन्मदिन के आने तक इस दुनिया में होंगी ही नहीं. बेटी के जन्मदिन के लिए श्रीदेवी खूब सारी शॉपिंग भी करने वाली थी जिसके लिए वो मोहित मारवाह की शादी के बाद भी दुबई में रुकी हुईं थी.


 


पिंकविला.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक जाह्नवी बिना मम्मी के जन्मदिन मनाने वाली हैं. पिता बोनी कपूर जाह्नवी के इस खास दिन को खास बनाना चाहते हैं. वो पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उनके इस जन्मदिन पर इतने बड़े दुख से गुजरने के बाद जाह्नवी थोड़ा बेहतर महसूस कर सकें और वो इस मौके पर किसी से जाह्नवी के लिए सांत्वना नहीं चाहते. पिंकविला की रिपोर्ट को परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि जाह्नवी के जन्मदिन पर परिवार उनके लिए एक डिनर प्लान कर रहा है जहां सारा परिवार एक साथ होगा. यूं तो श्रीदेवी को इस दुनिया से गए हुए केवल 10 दिन ही बीते हैं लेकिन क्योंकि जाह्नवी के जन्मदिन को लेकर श्रीदेवी बेहद उत्साहित थी इसलिए वो चाहते हैं कि उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया जाए. 


श्रीदेवी की मौत के बाद दोस्त जाह्नवी से मिलने के लिए ऑटो में उनके घर पहुंचे ईशान खट्टर





सूत्र ने बताया कि इस जन्मदिन को लेकर श्रीदेवी ने बोनी कपूर के साथ कुछ खास तैयारियां की थी, लेकिन उस वक्त उन्हें कहां पता था कि वो इस दिन के लिए इस दुनिया में नहीं होंगी. इसलिए अब बोनी कपूर अपनी बेटी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए पूरे परिवार के लिए एक डिनर प्लान कर रहे हैं जिसमें अर्जुन की बहन अंशुला भी शुमार हैं. अंशुला इस वक्त भाई अर्जुन के साथ पंजाब में हैं और जाह्नवी के जन्मदिन के लिए खासतौर पर मुंबई आएंगी.