Sonam Kapoor News: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. इस वक्‍त उनका पूरा ध्‍यान अपने बेटे पर है, जिसका नाम बहुत सोच-समझ कर वायु रखा है. वह सभी की आंखों के तारे बन चुके हैं. परिवार का हर एक सदस्‍य उनमें इंगेज है. खास तौर से सोनम को तो वायु के अलावा आजकल कुछ और दिख ही नहीं रहा है. वह कुछ और के बारे में सोच ही नहीं रही हैं. हालांकि फैंस फिल्‍मी पर्दे पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब क्‍या यह जल्‍द मुमकिन होने वाला है? इसका जवाब हां में सामने आया है.


अभी पूरा फोकस है बेटे पर 


बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, एक्‍ट्रेस के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘’सोनम काम को लेकर बहुत सोच रही हैं, मगर निश्चित रूप से अभी नहीं. वह इस बात से बखूबी वाकिफ हैं कि उनके फैंस उन्‍हें बिग स्‍क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं, मगर अभी के लिए वह पूरी तरह से वायु पर फोकस्‍ड हैं, क्‍योंकि उन्‍हें अभी उनकी सबसे ज्‍यादा जरूरत है.’’


बहन की करेंगी फिल्‍म 


सूत्र ने आगे बताते हुए कहा, ‘’सोनम अपनी लाइफ में नई जर्नी को लेकर बेहद एक्‍साइटेड हैं और सब कुछ बेस्‍ट करना चाहती हैं. प्रोजेक्‍ट की बात करें तो वह अपनी बहन रिया कपूर की फिल्‍म में काम करेंगी. रिया के पास सोनम के लिए एक बहुत ही मजबूत स्क्रिप्‍ट है और उन्‍होंने इस बारे में डिस्‍कस भी किया है, मगर कम से कम छह महीने तक सोनम वापस काम शुरू नहीं करेंगी. उसके बाद वह अपनी फिजिक और अन्‍य चीजों पर काम करेंगी.’’




मिस करती हैं कैमरा को 


सूत्र ने यह भी कहा कि मां बनने की वजह से फिजिकली बहुत सारे चेंजेंज देखने को मिलते हैं. सोनम (Sonam Kapoor) के साथ भी ऐसा हुआ है, मगर वह अपने लुक को लेकर चिंतित नहीं हैं. हालांकि एक एक्‍टर के तौर पर वह निश्चित रूप से कैमरा को मिस कर रही हैं. वह एक साल के भीतर जरूर वापसी करेंगी. बता दें कि सोनम आखिरी बार फिल्‍म ‘जोया फैक्‍टर’ में दुलकर सलमान के साथ नजर आई थीं. वैसे कुछ समय पहले वह करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ में भाई अर्जुन कपूर के साथ दिखी थीं और यह एपिसोड काफी मजेदार रहा था.


यह भी पढ़ें:- 


Aamir Khan विवादों में, नए एड पर भड़के MP के गृह मंत्री Narottam Mishra, जानिए क्या कहा है


Double XL Trailer: हुमा और सोनाक्षी की फिल्‍म 'डबल एक्‍सएल' का ट्रेलर रिलीज, शिखर धवन को देख एक्‍साइटेड हुए फैंस