नई दिल्ली: सलमान खान और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के ट्रलेर की रिलीज करने के बाद से ही फिल्म मेकर्स इस फिल्म के पहले गाने के प्रमोशन में बिजी हैं. हालांकि अभी तक यही कहा जा रहा था कि गाना जल्द रिलीज होगा लेकिन अब इसकी रिलीज डेट भी बता दी गई है.


फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए बताया है कि ये गाना 21 नवंबर रिलीज किया जाने वाला है. यानि इस मंगलवार को सलमान खान और कैटरीना कैफ करेंगे 'स्वैग से स्वागत'.


 


काफी समय से फिल्म मेकर्स इस गाने में सलमान और कैटरीमा के स्टिल्स रिलीज कर के फैंस में गाने की बेसब्री बढ़ा रहा था. इसके साथ ही इस फिल्म का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार है.


'टाइगर जिंदा है' साल 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है इसके साथ ही फिल्म में सलमान और कैटरीना की जोड़ी को एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए फैंस में काफी बेचैनी है ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.


जल्द ही सलमान और कैटरीना फिल्म का प्रमोशन भी शुरू करने वाले है. शूटिंग की शुरुआत से ही इसकी तस्वीरों से सोशल मीडिया गलियारा पटा हुआ है. इस तस्वीरों को देखने के बाद ये तो साफ है कि फिल्म में जहरदस्त एक्शन होने वाला है.



वही गाने की तस्वीरों की बात करें तो इन्हें देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा की फिल्म में सलमान और कैटरीना की जबरदस्त केमेल्ट्री भी दिखाई गई है. अब फिल्म सलमान और कैटरीना की हो तो उससे एक्शन और रोमांस की उम्मीद होना तो लाजमी है.


इससे पहले कैटरीना कैफ रनबीर कपूर के साथ फिल्म 'जग्गा जासूस' में नजर आई थीं जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकाम रही थी. वहीं बात करें सलमान खान की तो वो इससे पहले ट्यूबलाइट में दिखाई दिए थे.