नई दिल्ली: 'अर्जुन रेड्डी' फेम एक्टर विजय देवरकोंडा की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक आ गया है. फिल्म का नाम है World Famous Lover. इसके फर्स्ट लुक में विजय का बहुत ही इंटेंस अवतार देखने को मिला है.
फिल्म के नाम से जाहिर है ये एक लव स्टोरी होगी. फर्स्ट लुक में विजय देवरकोंडा हाथ में सिगरेट लिए हुए हैं और उनके बाल बिखरे हुए हैं. उनके माथे और चेहरे पर खून के छींटे पड़े हुए हैं.
मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक तेलुगू के साथ अंग्रेजी में भी रिलीज किया है. सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है.
विजय देवरकोंडा का ये लुक उनकी पिछली सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' जैसा ही है. इसी साल कबीर सिंह हिंदी में रिलीज हुई. ये फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमके थी. शाहिद कूपर और कियारा स्टारर ये फिल्म काफी पसंद की गई और रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की.
विजय आखिरी बार 'डियर कॉमरेड' में नजर आए थे जिसमें वह एक छात्र नेता के किरदार में थे और ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में विजय एक ट्रैवेलर की भूमिका निभाएंगे.
इसके निर्माता केए वल्लभा हैं. फिल्म में गोपी सुंदर का संगीत है. क्रांति माधव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राशि खन्ना, कैथरीन ट्रेसा, ऐश्वर्या राजेश और इजाबेल लेईट जैसे कलाकार भी हैं.
First Look.#WorldFamousLover#WFLFirstLook pic.twitter.com/41li0tdkzE
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) September 20, 2019