एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्म शोले में बसंती का कैरेक्टर तो आइकॉनिक बन गया है. अब एक्ट्रेस ने बसंती के कैरेक्टर और अपने नेचर के बारे में बात की है.

हेमा से जब पूछा गया कि क्या शोले में बंसती का उनका कैरेक्टर सबसे ज्यादा बात करने वाली लड़की थी. तो इसके जवाब में हेमा ने कहा, 'मुझे लगता है कि वो इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा बोलने वाली लड़की थी. कितना बोलती है वो. मेरी एक ही चिंता थी कि बसंती कहीं इरिटेटिंग न हो जाए. मुझे डर था कि उसकी बक बक लोगों को परेशान न करे. लेकिन लोगों ने उसे पसंद किया. मुझे लगता है कि लोगों ने ये पसंद किया कि वो हमेशा बोलती रहती है. खासतौर पर वो जिस तरह से गब्बर के सामने खड़ी हुई.'

हेमा मालिनी का सेट पर ऐसा था बिहेवियर

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में इसके बाद हेमा ने अपने नेचर के बारे में बताते हुए कहा, 'मैं बसंती से बिल्कुल अलग हूं. मैं बहुत रिजर्व हूं. जब मैं यंग थी तो बहुत चुप रहती थी. मैं सेट पर कम ही बोलती थी. मेरे कई हीरोज ये सोचते थे कि मैं एरोगेंट हूं. लेकन सच ये था कि मैं बहुत शर्मीली थी. बिना मतलब क्यों बोलना है? इसीलिए मैंने चुप्पी चुनी.'

धर्मेंद्र संग सेट पर कैसा था हेमा का बॉन्ड?

जब उनसे पूछा गया कि क्या धरमजी के साथ काम करते वक्त भी आप चुप ही रहती थी? इसके जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा- धरम जी के साथ बात अलग थी. हमारे पास एक-दूसरे से कहने के लिए बहुत कुछ था. क्योंकि शूटिंग के बाहर हम मुश्किल से ही मिलते थे.

 

ये भी पढ़ें- Coolie Box Office Collection: रजनीकांत की 'कुली' ने दी थलापति विजय की GOAT को मात, कर डाली इतनी कमाई