Salim Khan-Helen Relationship: बॉलीवुड के फेमस राइटर सलीम खान की पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रही हैं. सलीम खान ने दो शादियां की हैं जिनमें एक सलमा खान हैं तो दूसरी पत्नी हेलेन हैं. बॉलीवुड की फेमस डांसर और एक्ट्रेस हेलन आज खान परिवार का अटूट हिस्सा हैं, लेकिन शुरुआती दौर में उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. अरबाज खान के शो में हेलेन ने सलीम खान के साथ रिलेशनशिप पर खुलकर बात की.
सलमा खान को देख छिप जाती थीं हेलेनअरबाज खान के चैट शो'द इंविंसिबल्स' में उनकी सौतली मां और फेमस डांसर हेलेन नजर आई थीं. शो में हेलेन ने कई दिलचस्प किस्से शेयर किए. उन्होंने अपने करियर से लेकर अरबाज के पिता सलीम खान के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर खुलकर बात की. हेलन बातों-बातों में यह भी बताया कि, जब उनका सलीम खान से रिलेशनशिप था वो सलमा खान (अरबाज खान की रियल मदर) को देख गाड़ी में छिप जाया करती थीं.
मैं उनकी बहुत इज्जत करती थीदिग्गज एक्ट्रेस हेलेन ने कहा, "शुरुआती दिनों में क्या होता था जब मैं बसस्टैंड से गुजरती थी तो मुझे पता होता था कि आपकी मां (सलमा खान) वहां बालकनी में खड़ी हुई होंगी तो मैं गाड़ी में नीचे छिप जाती थी ताकि वो मुझे देख न लें...मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करती थीं."
पार्टी के लिए सलमा खान हेलेन को करती थीं फोनइतना ही नहीं अरबाज खान ने इस शो यह भी खुलासा किया कि, मां सलमा और हेलेन के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं. अगर किसी पार्टी में हेलेन नहीं आती थीं तो सलमा सबसे पहले उन्हें फोन करके पूछती थीं और जिद करके बुलाती थीं.
सलमा के बारे में बात करते हुए हेलन ने यह भी कहा कि 'उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ा होगा. किस्मत ने मुझे आपके पिता के करीब ला दिया, और आपकी मां बहुत अच्छी थीं...मैं कभी भी इस परिवार से अलग नहीं होना चाहती थी.'
यह भी पढ़ें- 'मेरा कोई गलत इरादा नहीं था...' सलमान के पिता सलीम खान ने सालों बाद हेलेन के साथ दूसरी शादी पर तोड़ी अपनी चुप्पी