Heeramandi First Look Of Male Actors: संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड सीरीज 'हीरामंडी द डायमंड बाजार' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज के जरिए भंसाली ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. हाल ही में सीरीज की हीरोइनों का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसमें ने तवायफों का रोल अदा कर रही हैं. 


हीरामंडी के नवाबों का फर्स्ट लुक रिवील
वहीं अब मेकर्स ने 'हीरामंडी' के नवाबों के चेहरा से पर्दा उठा दिया है. भंसाली की इस सीरीज में फरदीन खान, शेखर सुनम अध्ययन सुमन और ताहा शाह नजर आने वाले हैं. 


फरदीन खान
सीरीज में फरदीन खान वली मोहम्मद नाम के नवाब का रोल प्ले कर रहे हैं, जो प्यार और जिम्मेदारियों के बीच फंसा हुआ है. बता दें कि इस सीरीज के जरिए उन्होंने 14 साल बाद अपना कमबैक किया है. हालांकि, पिछले लंबे समय से उनके कमबैक को लेकर चर्चा जोरों पर थी. 



शेखर सुनम
वहीं फरदीन के अलावा सीरीज से शेखर सुमन का भी फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. सीरीज में उनके किरदार का नाम जुल्फिकार है. बता दें कि शेखर सुमन भी सालों बाद इस फिल्म ने अपना कमबैक कर रहे हैं.



अध्ययन सुमन
शेखर के साथ साथ उनके लाडले अध्ययन सुमन भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. मेकर्स ने उनका भी फर्स्ट लुक रिवीज किया है. हीरामंडी में वे एक जोरावर की भूमिका निभाएंगे. अध्ययन सुमन भी बीते कई सालों से पर्दे से गयाब थे.



ताहा शाह
ताहा शाह भी इस मच अवेटेड सीरीज में नजर आने वाले हैं. 'हीरामंडी' में वे नवाब के बेटे ताजदार का रोल निभा रहे हैं. वहीं चारों एक्टर्स का किरदार खूब चर्चा में बना हुआ है. 



संजय लीला भंसाली की ये सीरीज 1 मई 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. वहीं सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल, संजीदा शेख और ऋचा चड्ढा जैसी एक्ट्रेसेज अहम किरदारों में हैं. 


ये भी पढ़ें: Maidaan First Movie Review: 'मैदान' में अजय देवगन की परफॉर्मेंस के हो जाएंगे कायल, आखिरी के 30 मिनट सीट से उठने नहीं देंगे