Sonakshi Sinha On intimate Or Kissing Scenes: सोनाक्षी सिन्हा एक बेहतरीन अदाकारा हैं. वह एक फिल्म अभिनेता की बेटी हैं और यह बात उनके किरदार में साफ झलकती है. सोनाक्षी ने साल 2010 में आई सलमान खान की फिल्म दबंग से बॉलीवुड में एंट्री की थी. अभिनेत्री को फिल्म इंडस्ट्री में 14 वर्षों का समय बीत चुका है और वह अभी भी अपनी शर्तों पर काम कर रही हैं. सोनाक्षी ने फिल्मों के लिए हमेशा अपने रुख स्पष्ट रखा है कि वह पर्दे पर कौन सा सीन करने में सहज हैं और कौन सा नहीं. 


अपनी शर्तों पर काम करती हैं सोनाक्षी
बता दें कि एक बार सोनाक्षी सिन्हा ने कहा था कि वह अपनी 15वीं फिल्म कर रही हैं और इस फिल्म में कोई किसिंग सीन या कपड़े उतारने का सीन नहीं है. अब हीरामंडी की सफलता के बाद अब ई-टाइम्स ने एक्ट्रेस से बात की और पूछा कि क्या कभी-कभी इसे बनाए रखना और अपनी शर्तों पर काम करना मुश्किल होता है? या फिर कभी ऐसा हुआ हो कि इन शर्तों के लिए आपको किसी अवसर को गंवाना पड़ा हो. इसके जवाब सोनाक्षी ने हंसते हुए दिया. 


‘नहीं करूंगी किसिंग सीन’
एक्ट्रेस ने ई-टाइम्स से कहा, ‘मैं अपनी 35वीं फिल्म कर रही हूं और अभी भी वहीं खड़ी हूं. एक अच्छे अभिनेता को हमेशा काम मिलेगा. मुझे नहीं लगता है कि मैंने अपने पूरे करियर में कोई भी ऐसा अवसर खोया हो जिसमें किसिंग सीन शामिल हो. किसिंग सीन या इंटीमेट सीन को लेकर मैंने हमेशा अपने अपने डायरेक्टर और फिल्ममेकर को कह रखा है कि मैं किसिंग और इंटीमेट सीन नहीं करूंगी, क्योंकि मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं हूं’. 






‘हमेशा ऑप्शन खुला रहता है’
सोनाक्षी ने आगे कहा, ‘अगर आप मेरे साथ काम करने में अच्छा महसूस करते हैं और अगर आपको लगता है कि बतौर एक्टर मैं फिल्म में कुछ अच्छा कर सकती हूं तो प्लीज मेरे साथ काम करिए. नहीं तो आप किसी और सितारे के साथ काम करने के लिए फ्री हैं, जो कि इस तरह के सीन के लिए कंफर्टेबल हो. किसी के बिना कोई काम अधूरा नहीं रहता है, ऑप्शन हमेशा खुला रहता है’.


संजय लीला भंसाली को कहा शुक्रिया
सोनाक्षी ने इसके अलावा बातचीत में संजय लीला भंसाली के बारे में भी बात की और उनका शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, ‘हीरामंडी के बाद वह और ज्यादा कॉन्फिडेंट हो गई हैं. क्योंकि इसमें काम करना बहुत कठिन था. संजय सर ऐसे व्यक्ति हैं जो कि आपको चुनौती देते हैं और खुद को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने मेरे साथ भी यही किया. हीरामंडी में मैंने ऐसी अद्भुत एक्ट्रेस के साथ काम किया जिनसे मुझे कुछ सीखने को मिला’.


यह भी पढ़ें: 'प्यार में कभी कभी' की रिलीज के बाद Dino Morea की दीवानी हो गई थी फीमेल फैंस, एक्टर के साथ कर दी थी ऐसी हरकत