Jason Shah Talks On Breakup With Anusha Dandekar: ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) वेब सीरीज में फिटनेस मॉडल और एक्टर जेसन शाह (Jason Shah) का किरदार कार्टराइट हर दर्शक की निगाह में चढ़ चुका है. जेसन ने इस निगेटिव किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया है कि लोग कार्टराइट के किरदार से नफरत ही करने लगे हैं. एक्टर की मानें तो किरदार के प्रति दर्शकों की नफरत मेरे काम पर स्वीकार्यता की मुहर है.  


क्यों हुआ था जेसन और अनुषा का ब्रेकअप ?


फिल्म ‘फितूर’ से कैटरीना कैफ, तब्बू, आदित्य रॉय कपूर के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले जेसन ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में कार्टराइट का किरदार निभाया है. एक तरफ एक्टिंग को लेकर पॉजिटिव रेस्पॉन्स की चर्चा तो दूसरी तरफ जेसन ने अनुषा दांडेकर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खुलकर बात की है. जो इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बन चुका है.


एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर जेसन शाह ने कहा कि ये एक जल्दबाजी में उठाया गया कदम था. इस रिलेशनशिप में मौजूद दूसरा शख्स मुझे एक इमोशनल बॉक्स में फिट करने की कोशिश कर रहा था. जोकि किसी तरह भी संभव नहीं था.


वो मुझे बिल्कुल समझना नहीं चाहती थीं’ - जेसन


दरअसल दोनों ही कुछ वक्त के लिए रिलेशनशिप में रहे थे, इसे लेकर जेसन ने कहा कि मैंने जल्दबाजी की थी. वो मुझे बिल्कुल समझना नहीं चाहती थीं. वो मुझे एक खांचे में फिट करने की कोशिश कर रही थीं लेकिन ऐसा नहीं हो सकता था.


वहीं जेसन ने कहा कि ब्रेकअप के बाद मैं आध्यात्म की तरफ मुड़ा और मुझे अपनी लाइफ में स्प्रिचुअल बदलाव महसूस हुए. जिससे मैं जीवन में और ज्यादा समझदार हो पाया. कुछ लोग सिर्फ उसी को प्राथमिकता देते हैं जो वो चाहते हैं. ये एक दुख की बात है.


इस फिल्म से जेसन ने शुरू की थी एक्टिंग


जेसन के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में फिल्म ‘फितूर’ से करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्होंने फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में भी काम किया. जेसन करीब दस साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और अब हीरामंडी वेब सीरीज में उनके काम को काफी तारीफ मिल रही है.


वहीं बात करें ‘हीरामंडी’ की तो इसमें जेसन के अलावा मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी,ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, फरदीन खान जैसे दिग्गज एक्टर्स ने अहम किरदार निभाए है.


ये भी पढ़ें-


कौन है 13 साल की उम्र में करोड़ों की कमाई करने वाली बच्ची, बॉलीवुड स्टार्स से भी ज्यादा फॉलोवर्स और नेटवर्थ है 410 करोड़