Hardik Pandya-Natasa Stankovic Divorce: महीनों की अटकलों के बाद नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है. कपल चार साल की शादी के बाद अलग हो रहा है. इस जोड़े का एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य है. नताशा और हार्दिक के तलाक के रूमर्स तब फैले थे जब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम से पति हार्दिक का सरनेम हटा दिया था फाइनली अब कपल ने डिवोर्स की अनाउंसमेंट कर दी है. वहीं तलाक के बावजूद, हार्दिक और नताशा अपने बेटे की को-पैरेटिंग करेंगे. चलिए यहां नताशा और हार्दिक के रिलेशनशिप टाइमलाइन पर एक नजर डालते हैं.

2018 में नाइट कल्ब में हुई थी पहली मुलाकात नताशा और हार्दिक की पहली मुलाकात साल 2018 में एक नाइट क्लब में हुई थी. हार्दिक पहली नजर में ही नताशा पर फिदा हो गए थे. इसके बाद नताशा क्रिकेटर के बर्थडे पर पहुंची थीं और यहीं से उनके डेटिंग रूमर्स फैल गए थे.

जनवरी 2020 में इंगेजमेंट की थी अनाउंससर्बियाई एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या से अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की थी. .हार्दिक ने यॉट पर नताशा को प्रपोज किया था. कपल ने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिसमें नताशा हार्दिक संग अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती दिखी थीं.

 

कोविड-19 के दौरान शादीलॉकडाउन और प्रतिबंधों के बीच, हार्दिक और नताशा ने 31 मई 2020 को कोर्ट मैरीज कर एक इंटीमेट शादी की थी.  

जुलाई 2020 में बेटे का किया वेलकमजुलाई 2020 में, कपल ने अपने बेटे अगस्त्य का वेलकम किया था. यानि शादी से पहले ही नताशा प्रेग्नेंट हो गई थीं.  

14 फरवरी, 2023 को की थी ग्रैंड वेडिंगवैलेंटाइन डे 2023 पर, हार्दिक और नताशा ने एक ग्रैंड वेडिंग के साथ दोबारा शादी की थी. उनकी लैविश वेडिंग में परिवार, दोस्त और सेलेब्स शामिल हुए थे.  

 

 मई 2024 में फैली नतासा और हार्दिक के तलाक की अफवाहेंनताशा और हार्दिक की लाइफ में सब ठीक चल रहा था लेकिन मई 2024 में कपल के तलाक की अफवाहें उस समय तेज हो गईं जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हार्दिक का सरनेम हटा दिया था.

टी20 विश्व कप 2024 के बाद तलाक की अफवाहें और फैलींअफवाहों ने तब और जोर पकड़ लिया जब नताशा ने टी20 विश्व कप जीत के बाद हार्दिक या भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई बधाई मैसेज पोस्ट नहीं किया. सोशल मीडिया पर इस चुप्पी को कई लोगों ने नोटिस किया, जिससे जोड़े की शादी में दरार की अटकलों को और हवा मिल गई.

जुलाई 2024 को की तलाक की अनाउंसमेंटवहीं महीनों की अटकलों के बाद, हार्दिक और नताशा ने 18 जुलाई 2024 को ऑफिशियली अलग होने की अनाउंसमेंट की थी. एक कंबाइंड स्टेटमेंट के जरिये कपल ने अपने चार साल की शादी के बाद अलग होने की पुष्टि की.

ये भी पढ़ें: Indian 2 Box Office Collection Day 7: ‘इंडियन 2’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना मुश्किल