Happy Phirr Bhag Jayegi Trailer: मौज मस्ती से भरपूर है सोनाक्षी की फिल्म का ट्रेलर, देखें
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 25 Jul 2018 05:54 PM (IST)
इस फिल्म को मुदस्सर अजीज डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें सिंगर जस्सी गिल भी दिखेंगे.
नई दिल्ली: कॉमेडी फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का सीक्वल 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ट्रेलर मजेदार है. इस फिल्म की पहली कड़ी में भगौड़ी दुल्हन की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री डायना पेंटी सीक्वल के साथ वापसी कर रही हैं. वहीं इस फिल्म में अब अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई देंगी. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कन्फ्यूजन के चक्कर में हैप्पी की जगह किडनैप हो जाती हैं. इसके बाद शुरु होता है सियापा. इसमें सोनाक्षी कहती हैं- अमृतसर के हर दूसरे घर में, हर तीसरी लड़की का नाम होता है हरप्रीत, हैप्पी. लेकिन मैं वो हैप्पी नहीं हूं.'' इस फिल्म को मुदस्सर अजीज डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें सिंगर जस्सी गिल भी दिखेंगे. ये उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है. फिल्म में अभय देओल, अली फजल और जिम्मी शेरगिल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म 24 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. क्लिक करके देखें ट्रेलर