Happy Mother's Day 2025: दुनिया भर में आज मदर्स डे मनाया जा रहा है. ऐसे में आम लोगों से लेकर फिल्मी दुनिया के सितारे भी सोशल मीडिया पर अपनी मां के लिए पोस्ट कर रहे हैं. सेलेब्स अपनी मां के साथ फोटोज शेयर करते हुए खूबसूरत नोट लिख रहे हैं. कुछ स्टार्स अपने बच्चों की मां को भी मदर्स डे विश कर रहे हैं. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी मां के साथ-साथ अपनी प्रेग्नेंट वाइफ कियारा आडवाणी को इस खास दिन की बधाई दी है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसके जरिए उन्होंने अपनी मां, अपनी सास और मॉम टू बी कियारा आडवाणी को मदर्स डे विश किया है. पहली तस्वीर में एक्टर अपनी मां के साथ दिख रहे हैं. दूसरी फोटो में वे और उनकी मां कियारा और उनकी मां से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आ रहे हैं. वहीं तीसरी एक मिरर सेल्फी है जिसमें कियारा अपनी मां और सास के साथ पोज दे रही हैं.
'इस क्लब की सबसे नई मेंबर को हैप्पी मदर्स डे'सिद्धार्थ ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- 'लव यू मॉम. ये सब आपसे शुरू होता है, लेकिन ये मदर्स डे थोड़ा ज्यादा खास लगता है. क्योंकि अब ये सिर्फ उन माओं के बारे में नहीं है, जिन्हें मैं देखता हूं, बल्कि उन माओं के बारे में भी है, जिनके साथ मैं इस नए चैप्टर को आगे बढ़ा रहा हूं. मेरी मां, मेरी सास और इस क्लब की सबसे नई मेंबर को हैप्पी मदर्स डे.'
कियारा आडवाणी ने भी अपनी मां के साथ अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है और उन्हें मदर्स डे विश किया है. एक्ट्रेस ने अपनी सास के साथ अपनी एक प्यारी फोटो भी पोस्ट की है और लिखा है- 'हैप्पी मदर्स दे सासू मां.'