नई दिल्ली: वो मुस्कान जिसकी तुलना मधुबाला की मुस्कान से की गई. ऐसी दीवा जिसके जैसी ना कोई एक्टिंग कर पाया ना डांस. जी हां, माधुरी दीक्षित जिन्होंने हिन्दी फ़िल्मो में एक ऐसा मकाम हासिल किया कि आज अभिनेत्रियाँ उन्हें आदर्श मानती है. जब माधुरी के दिल ने धक-धक किया, तो पूरे देश की धड़कनें बढ़ गईं थीं. सलमान-शाहरुख-आमिर से ज्यादा क्यों थी माधुरी की फीस? कौन सा बोल्ड सीन करने का माधुरी को है अफसोस? क्यों पहनी माधुरी ने 30 किलो की ड्रेस? तो आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको दिखाते हैं उसी 'धक-धक गर्ल' माधुरी की पच्चीस दिलचस्प कहानियां-