Prabhas Superhit Dialogues From Baahubali: 'बाहुबली' बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाले प्रभास आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. पर्दे पर उन्होंने अपने इस किरदार को ऐसा जीवंत कर दिया कि कोई उसे भूला नहीं पाएगा. प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को हुआ था. उनके पापा फिल्म प्रोड्यूसर थे. आज प्रभास जन्मदिन के खास मौके पर पढ़ें उनके वो डायलॉग्स जिन्हें सुनकर आज भी लोग सीटियां और तालिया बजाने को मजबूर हो जाते हैं.
- जब तक तुम मेरे साथ हो मामा मुझे मारने वाला पैदा नहीं हुआ मामा.
- औरत पर हाथ डालने वाले की ऊंगलियां नहीं काटते, काटते हैं उसका गला.
- देवसेना को हाथ लगाया तो समझो 'बाहुबली' की तलवार को हाथ लगाया.
- मेरा वचन ही मेरा शासन है.
- एक राजा का धर्म सिर्फ शत्रु को मारना नहीं बल्कि उसे बचाना भी होता है.
- सिंहासन के लिए अपना वचन तोड़ा तो आपकी परवरिश का अपमान होगा, मां.
आपको बता दें कि जन्मदिन से एक दिन पहले से ही सोशल मीडिया पर हर तरफ प्रभास की चर्चा हो रही है. फैंस को उनका लगातार जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. एबीपी न्यूज़ की तरफ से भी प्रभास को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें-
जन्मदिन से एक दिन पहले ट्विटर पर ट्रेंड हुआ HappyBirthdayPrabhas, कल ‘बाहुबली’ करेंगे खास एलान
‘बाहुबली’ से पहले ‘Rebel’ से मशहूर हो चुके थे सुपरस्टार प्रभास, यहां देखें उनकी ये धमाकेदार FILM