एक्ट्रेस अमृता सिंह का आज बर्थ डे है. बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बना चुकी अमृता सिंह को लोग आज सैफ की पहली पत्नी और सारा की मॉम के नाम से जानते हैं. अमृता अपने जमाने में बॉलीवुड में लीडिंग अभिनेत्री रह चुकी हैं. बता दें सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह की कॉपी लगती हैं. हाल ही में सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां और खुद की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा था मैं आपकी परछाई हूं.


बीते दिनों एक शो के दौरान सैफअली खान ने खुलासा किया था, जब वह पहली बार अमृता से बाहर जाने की बात कही तो उन्होंने सैफ को अपने घर पर बुलाया. दोनों पूरी रात बैठकर बात करते रहे. पहली मुलाकात में ही सैफ उन्हें अपना दिल दे बैठे थे.


टीवी अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने बॉयफ्रेंड शलभ डांग संग की सगाई, देखें तस्वीरें


सारा भी अपनी मां अमृता की तरह हर बात को खुलकर बोलना जानती हैं. शायद यही वजह है जो सारा ने कॉफी विद करण शो में कार्तिक आर्यन के बारे में खुलकर बात करती नजर आई थीं. दरअसल, सारा ने शो में बातचीत के दौरान बताया था कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह कार्तिक आर्यन को डेट करना पसंद करेंगी.


वहीं अमृता सिंह बेटी सारा का बहुत ख्याल रखती हैं वह चाहती हैं कि सारा उनके कंट्रोल में रहे ज्यादा बेवजह की बातों पर ध्यान न दें, एक स्ट्रांग लेडी बनें.


प्रमोशन के दौरान सारा के लिए भावुक हुए कार्तिक, तबीयत खराब होने पर गोद में उठाया


एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने बताया था वह कभी नहीं चाहती है कि अपनी मां से दूर रहें आगे उन्होंने कहा कि मैं अपनी मां के साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं. सारा को अपनी मां के साथ घूमना और टाइम स्पेंड करना बहुत अच्छा लगता है. वह अपनी मां से कुछ भी नहीं छुपाती हैं.


कुछ दिनों पहले सारा अपनी मां और भाई के साथ मालदीव से छुट्टी मनाकर वापस आई हैं. अक्सर सारा अपने इंस्टाग्राम पर नई-नई तस्वीर शेयर करती रहती हैं.