Hansal Mehta Takes A Jibe At Kangana Ranaut: फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने निर्देशक अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' देखने के अनुभव का भरपूर आनंद लिया है. हालांकि, प्रशंसा के अपने ट्वीट में, उन्होंने एक्ट्रेस कंगना रनौत के फैंस को जरा को नाराज कर दिया, जो ब्रह्मास्त्र के खिलाफ पोस्ट कर रहे हैं और निर्माता करण जौहर पर नकली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नंबर्स देने का आरोप लगा रहे हैं.


हंसल मेहता ने साल 2017 की फिल्म 'सिमरन' में कंगना का निर्देशन किया था, हालांकि फिल्म को दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिला था और ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. ऐसे में जब हंसल ने ट्विटर पर 'ब्रह्मास्त्र' की तारीफ की तो एक यूजर ने कमेंट किया, 'शर्म आनी चाहिए. आपने कंगना को फ्लॉप फिल्म दी." हंसल ने उस कमेंट को रीट्वीट किया और कंगना की नवीनतम रिलीज़ 'धाकड़' पर सीधा निशाना साधा, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. उन्होंने लिखा, 'हां मुझे धाकड़ नहीं बनानी चाहिए थी.'


 






इससे पहले हंसल ने ट्वीट किया था कि कैसे ज्यादातर थिएटर हॉल बुक होते थे और उनके लिए 'ब्रह्मास्त्र' का टिकट मिलना मुश्किल था. उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने वास्तव में #ब्रह्मास्त्र का आनंद लिया. पिछली रात के शो के लिए टिकट न मिलने के बाद, मुझे और भी अधिक मज़ा आया, लगभग 60-70% फुल मॉर्निंग शो के लिए सिनेमा हॉल में जाना. और बाद के शो के लिए एक ही मल्टीप्लेक्स में लंबी कतारें लगती हैं. दूसरा भाग बहुत बड़ा होने वाला है."


इस बीच, इस साल मई में रिलीज हुई धाकड़ को 85 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया गया था. यह फिल्म, जो एक जासूसी थ्रिलर थी, रजनीश घई द्वारा निर्देशित थी और कंगना के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक थी.


ये भी पढ़ें-


Ranveer Singh Video: अवॉर्ड मिलते ही स्टेज पर रो दिए रणवीर सिंह, वीडियो शेयर कर बोले- आज मैं जो भी हूं उसके पीछे...


Sonu Sood के लिए जान देने को तैयार है उनका ये फैन, गिफ्ट की अपने खून से बनाई पेंटिंग