Gumnam Sitare: कहां लापता हो गई श्रीदेवी की यह 'रिश्तेदार?' कभी लोगों ने बताया था अनलकी
Priya Anand: बॉलीवुड की 'चांदनी' यानी श्रीदेवी की कमबैक फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में उनके साथ-साथ एक और अभिनेत्री पर सबका ध्यान गया था और वह प्रिया आनंद थीं.

Priya Anand Unknown Facts: मायानगरी में बसी बॉलीवुड की दुनिया वह आसमान है, जिसमें रोज एक न एक कलाकार कई सपने लेकर जाता है. इनमें से बहुत से कलाकार इस चमचमाती दुनिया का सितारा बन जाते हैं तो कुछ टूटे तारे की तरह गुम हो जाते हैं. चकाचौंध से भरी मनोरंजन की दुनिया में हर कोई अपना मुकाम बनाने की ख्वाहिश रखता है, लेकिन सभी को वह कामयाबी हासिल नहीं होती. हालांकि बॉलीवुड में कुछ कलाकार ऐसे होते हैं, जो शोहरत पाने के बाद पलक झपकते ही इंडस्ट्री से लापता हो जाते हैं. इन गुमनाम सितारों में पर्दे पर बॉलीवुड की 'चांदनी' यानी श्रीदेवी की मासूम सी रिश्तेदार का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्रिया आनंद भी शामिल हैं. तो चलिए बताते हैं कि अब कहां और क्या कर रही हैं प्रिया...
श्रीदेवी की रिश्तेदार बन बॉलीवुड में मिली पहचान
साल 2012 में पर्दे पर आई एक ऐसी महिला की कहानी, जिसका पूरा परिवार उसके इंग्लिश न बोलने के कारण उससे परेशान रहता है. उसकी जिंदगी में रंग तब भर जाते हैं, जब उसे अपनी भांजी की शादी के लिए अमेरिका जाने का मौका मिलता है और वहां इंग्लिश सीखने के उसके मिशन में उसका साथ देती है उसकी एक रिश्तेदार. सही समझे, हम बात कर रहे हैं श्रीदेवी स्टारर फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' की और फिल्म में अभिनेत्री की भांजी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आनंद की. साउथ इंडस्ट्री में कई फिल्मों काम कर चुकीं प्रिया ने बॉलीवुड में श्रीदेवी की छत्र-छाया में ही अपने करियर की शुरुआत की थी.
एक के बाद एक सभी इंडस्ट्री में किया काम
कमाल की बात यह है कि साल 2012 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली प्रिया ने अमेरिका में पढ़ाई-लिखाई करने के बाद भारत लौटकर मॉडलिंग में करियर बनाया था. मॉडलिंग में किस्मत आजमाने के बाद प्रिया ने साल 2009 में आई तमिल फिल्म 'वामनन' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म के बाद वह तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम सभी इंडस्ट्री में डेब्यू करती गईं. हिंदी सिनेमा में श्रीदेवी की भांजी बनकर प्रिया ने सभी का दिल चुराया तो उनकी एक्टिंग से कई निर्माता-निर्देशक भी प्रभावित हुए. पहली फिल्म से मिली शोहरत का ही नतीजा था कि प्रिया को 'फुकरे' और 'फुकरे 2' जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला.
दुष्कर्म के आरोपी से प्यार
फिल्मों में काम करने के साथ ही प्रिया ने निजी जिंदगी को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिससे उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. प्रिया ने बड़ी बेबाकी से अपनी लव लाइफ पर बात की थी, जिसे सुन सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई थी. दरअसल, प्रिया आनंद ने पर्दे पर पुलकित सम्राट से इश्क फरमाया, लेकिन असल जिंदगी में वह एक दुष्कर्म के आरोपी बाबा के प्यार में पड़ी हुई थीं. प्रिया नित्यानंद से प्यार करती थीं और वह उससे शादी करना चाहती हैं. चाहे कोई कितना भी उनके खिलाफ चला जाए, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
जब मिला 'बैड लक' का टैग
13 साल के करियर में प्रिया आनंद को शोहरत के साथ-साथ बदनामी से भी जूझना पड़ा. सोशल मीडिया पर प्रिया आनंद को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इसकी वजह थी कि उनके साथ काम करने के बाद कई एक्टर्स का निधन हो गया. दरअसल, ट्रोल्स ने प्रिया को अनलकी और बैड लक का टैग दिया, क्योंकि श्रीदेवी ने प्रिया आनंद के साथ इंग्लिश विंग्लिश में काम किया और अब वह इस दुनिया में नहीं हैं. वहीं, जेके रितेश ने प्रिया आनंद के साथ एलकेजी में काम किया, उनका भी देहांत हो गया. आपको बता दें कि प्रिया आनंद को आखिरी बार साउथ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार की फिल्म 'जेम्स' में देखा गया था. इसके बाद से प्रिया आनंद फिल्मी पर्दे से दूर हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















