अनुपम खेर के शो में गुलज़ार ने किया था खुलासा, परिवार चाहता था राइटर न बनकर करें कोई रेगुलर जॉब
हिंदी सिनेमा में गुलज़ार का बहुत बड़ा नाम है. हालांकि, उनका परिवार कभी नहीं चाहता था कि गुलज़ार एक राइटर बनें. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

Gulzar: मशहूर राइटर गुलज़ार (Gulzar) की कविताएं और गाने लोगों को बेहद पसंद आते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में गुलज़ार अपने आपमें एक बहुत बड़ा नाम है. हालांकि, इतना सब हासिल करना उनके लिए आसान नहीं था. भले ही वो एक कामयाब राइटर हों लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनका परिवार नहीं चाहता था कि वो एक लेखक बने. इस बात का खुलासा खुद गुलज़ार (Gulzar) ने अनुपम खेर (Anupam Kher) को दिए एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
गीतकार और मशहूर कवि गुलजार (Gulzar) ने बॉलीवुड में साल 1963 में बिमल रॉय की फिल्म 'बंदिनी' से की थी. इस फिल्म का 'मेरा गोरा रंग लेई ले' गीत उन्होंने ही लिखा था. फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले गुलज़ार (Gulzar) ने एक मोटर गैराज में काम किया. वहीं, गुलजार ने खुलासा किया था कि उनका परिवार उनके राइटर बनने से खुश नहीं था और वे चाहते थे कि गुलज़ार (Gulzar) भी एक रेगुलर नौकरी करें.
View this post on Instagram
गुलज़ार ने कहा था, 'हर कोई चाहता था कि मैं एक रेगुलर जॉब करूं. क्योंकि उन्हें लगता था कि लिख कर कोई नहीं जी सकता. अगर आप किताबें लिख रहे हैं तो आज भी आप कभी भी राइटिंग से दूर नहीं रह सकते. अब, राइटर्स के पास और काम भी हैं.'
View this post on Instagram
इसके अलावा गुलज़ार ने आगे कहा, 'मुझे पढ़ना हमेशा से पसंद था. मैं रवींद्रनाथ टैगोर की शरत चंद्र को पढ़ता था. शरत चंद्र की बड़ी-बड़ी कहानियों में बड़ा परिवार दिखता है. मैंने अपने परिवार को शरत चंद्र की कहानियों में देखना शुरू किया. मैं उन रिश्तों को देख सकता था जो सभी परेशानियों के बावजूद साथ रहते हैं'. आपको बता दें कि गुलज़ार कई फिल्मों को डायरेक्ट भी कर चुके हैं जिनमें, 'आंधी', 'हू तू तू', और 'माचिक' जैसी कई शानदार फिल्में शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः
माता-पिता Raja Chaudhary और Shweta Tiwari के तलाक पर ऐसा था 12 साल की बेटी Palak Tiwari का रिएक्शन
Source: IOCL





















