Gulshan Grover: एक्टर गुलशन ग्रोवर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि सुनील शेट्टी और सैफ अली खान उनके लुक्स को कॉपी करते हैं और निगेटिव रोल करने से पहले उनकी फिल्में देखते हैं. इसके अलावा गुलशन ने कहा कि उनके क्लोज फ्रेंड्स जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और सुनील शेट्टी की वजह से उनके प्रोजेक्ट्स उनसे छीन लिए गए. 


Zoom को दिए इंटरव्यू में जब गुलशन से पूछा गया कि न्यू एज विलेन में उनका फेवरेट कौन है तो इस पर उन्होंने कहा- ''मुझे पता है, मैं बता देता हूं. सभी लोग मेरी फिल्में देखते हैं और ट्राई करते हैं और स्टूडियो जाते हैं और अपना काम करते हैं. तो कौन फेवरेट हो सकता है.'' गुलशन ने आगे कहा कि जैकी, सुनील और संजय मेरे रोल करने लग गए थे.


आगे उन्होंने कहा- ''सैफ के घर पर तो 100 पिक्चर्स होंगी मेरी. रोज मेरी पिक्चर निकाल के सोचता होगा, दाढ़ी कैसे लगाऊं, आंख मैं काजल कैसे लगाऊं, क्या करूं? सुनील शेट्टी ने तो एक गुलशन ग्रोवर सेक्शन बनाया है, लाइब्रेरी और फोटोज का. आलिम हाकीम के पास जाता है, आलिम के पास तो पूरी एक स्क्रैपबुक होगी. वो खुद जाके (मूवीज) देखकर आता है और इनको नहीं बताता कि गुलशन की कॉपी कर रहा हूं.''





गुलशन ने की हैं ये फिल्में
बता दें कि गुलशन रॉकी, सदमा, सोहनी महिवाल, खतरों के खिलाड़ी, सौदागर, कुर्बान, अनाड़ी, राजा बाबू, मोहरा, राजा की आएगी बारात, हेरा फेरी, कौन कितना पानी में, सड़क 2 और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. गुलशन को पिछली बार पहली शॉर्ट फिल्म Baj Gai Seeti में देखा गया था. इस शॉर्ट फिल्म में मनु ऋषि चड्ढा और प्रीतम जायसवाल जैसे स्टार्स थे. 
 
अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो अब वो तमिल फिल्म इंडियन 2 में नजर आएंगे. इस फिल्म कमल हासन, सिद्धार्थ, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह जैसे एक्टर्स हैं. 


ये भी पढ़ें


'औरतों को सामान की तरह बेचता है बॉलीवुड', एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने आखिर क्यों कही ये बात?