Ground Zero Release: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो का  ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म रियल स्टोरी से इंस्पायर्ड है. इसमें इमरान हाशमी एक BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के रोल में दिखेंगे. रॉ इंटेंसिटी और ग्राउंडेड स्टोरीटेलिंग के लिए ट्रेलर को जमकर सराहना मिल रही है. अब डायरेक्टर ने फिल्म की तैयारियों पर बताया है कि इसमें बीएसएफ की भी भूमिका रही है. 

 ग्राउंड जीरो को तेजस देवस्कर ने डायरेक्टर किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे ग्राउंड ज़ीरो की टीम ने बीएसएफ के साथ मिलकर हर छोटे-बड़े डिटेल पर काम किया ताकि कहानी में पूरी सच्चाई दिखाई जा सके. उनका कहना है कि फिल्म में वो हर चीज बारीकी से दिखाना चाहते थे. 

तेजस देवस्कर ने कहा, “जब भी हम आर्म्ड फोर्सेज पर कोई कहानी या फिल्म बनाते हैं, तो हम इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि जो जानकारी हम दिखा रहे हैं, जो प्रोटोकॉल स्क्रीन पर नजर आएं, वो पूरी तरह सही हों. इसलिए हम उस संस्था की मदद ज़रूर लेते हैं. इस बार हमारे लिए वो संस्था BSF थी.”

ये फिल्म कमांडेंट नरेंद्रनाथ धर दुबे पर बनी है. तेजस देवस्कर ने इस बारे में कहा, “दुबे सर शुरुआत से ही हमारे साथ जुड़े हुए थे. उनके एक जूनियर बिनु भी इस प्रोसेस में शामिल थे. जब हम स्क्रिप्ट तैयार कर रहे थे, तो हम लगातार उनके संपर्क में रहते थे. हमारे मन में जो भी सवाल होते, हम उनसे पूछते और वो बहुत ही खुले दिल से हमें सारी जानकारी देते, जैसे बारीक से बारीक चीजें समझाते, जिन्हें हम कहानी में शामिल कर पाए.”

 

भले ही स्क्रिप्ट डेवलपमेंट के दौरान टीम ने किताबों और रेफरेंस मटेरियल से काफी रिसर्च की, लेकिन डायरेक्टर तेजस देवस्कर के मुताबिक असली मुहर खुद दुबे सर से ही मिलती थी.  उनका योगदान सिर्फ स्क्रिप्टिंग तक ही सीमित नहीं था.

डायरेक्टर तेजस देवस्कर ने बताया, “हम श्रीनगर, कश्मीर में असली BSF बेस पर शूटिंग कर रहे थे. शूट के दौरान दुबे सर और उनकी टीम कई बार सेट पर आए. BSF ने एक लायजनिंग ऑफिसर भी हमारे साथ तैनात किया था, जो हर वक्त हमें गाइड कर रहे थे कि कैसे सोल्जर्स को, ऑपरेशन्स को, उनके रैंक और यहां तक कि उनके अभिवादन को भी सही तरीके से दिखाया जाए.”

हर एक डिटेल को लेकर डायरेक्शन तेजस देवस्कर ने खास एहतियात बरती. उन्होंने कहा, “हमने पूरी कोशिश की कि BSF के सम्मान को किसी भी तरह से ठेस न पहुंचे. उनके तौर-तरीके, प्रोटोकॉल, नाम, हर चीज़ को बेहद बारीकी से दिखाया गया है. और सबसे बड़ी बात ये रही कि दुबे सर खुद पूरे प्रोसेस में शामिल थे, जिससे हमें ये मन को शांति रही कि हम सही दिशा में जा रहे हैं.”

इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है. ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

ग्राउंड जीरो का ट्रेलर देखें-