Ground Zero Box Office Collection Day 3: इमरान हाशमी की लेटेस्ट रिलीज, ‘ग्राउंड जीरो’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर खास बज नहीं था इसके चलते इसकी शुरूआत काफी ठंडी हुई. वहीं इसे बॉक्स ऑफिस पर पहले से धमाल मचा रहीं जाट और केसरी 2 से भी मुकाबला करना पड़ा. हालांकि वीकेंड पर ‘ग्राउंड जीरो’ ने तेजी दिखाई. चलिए जानते हैं इसने संडे को कितना कलेक्शन किया है.

‘ग्राउंड जीरो’ ने तीसरे दिन कितनी कमाई की?‘ग्राउंड जीरो’ में इमरान हाशमी ने एक बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे का किरदार निभाया है. ये फिल्म भी देशभक्ति से भरपूर है. हालांकि ‘ग्राउंड जीरो’ को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. इसकी एक वजह ये भी है कि इसे जाट और केसरी 2 से मुकाबला करना पड़ रहा है. इन दोनों फिल्मों के आगे ‘ग्राउंड जीरो’ सिनेमाघरों में दर्शकों को खींच नहीं पा रही है. हालांकि वीकेंड पर इसकी कमाई में उछाल भी आया. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

  • ‘ग्राउंड जीरो’ ने रिलीज के पहले दिन 1.15 करोड़ का कारोबार किया था.
  • वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 65.22 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 1.9 करोड़ की कमाई की.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ग्राउंड जीरो’ ने रिलीज के तीसरे दिन 2.15 करोड़ कमाए हैं.
  • इसी के साथ ‘ग्राउंड जीरो’ के तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 5.20 करोड़ रुपये हो गया है.

‘ग्राउंड जीरो’ कैसे वसूल पाएगी लागत‘ग्राउंड जीरो’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक है. वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो ये 50 करोड़ की लागत में बनी है और ये रिलीज के तीन दिनों में 5 करोड़ की कमाई ही कर पाई है. ‘ग्राउंड जीरो’ की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसका अपना बजट तो दूर आधी लागत निकालना भी मुश्किल लग रहा है.

‘ग्राउंड जीरो’ स्टार कास्टतेजस प्रभा विजय देओस्कर के निर्दशन में बनी ‘ग्राउंड जीरो’ में इमरान हाशमी ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म  साई तम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, रॉकी रैना और गुनीत सिह ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म साल 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले के बाद की घटनाओं पर बेस्ड है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बीएसएसफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धुर दुबे ने आतंकी गाजी बाबा का खात्मा किया था.

ये भी पढ़ें:-Atul Kulkarni Visit Pahalgam: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कश्मीर घूमने गए अतुल कुलकर्णी, बोले- 'हमें आतंक को हराना है'