Ground Zero Box Office Collection Day 2: इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो को 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में उतार दिया गया है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ऐसे समय में रिलीज किया गया है जब एक तरफ सनी देओल की जाट पहले से ही ठीकठाक प्रदर्शन कर रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की केसरी 2 भी पिछले हफ्ते रिलीज के बाद से दमदार परफॉर्मेंस दी है.
रियल लाइफ हीरो बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे पर बनी इस फिल्म में बीएसएफ का बेस्ट मिशन दिखाया गया है. जिसमें आतंकी गाजी बाबा को मौत के घाट उतारने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म को रिलीज हुए आज दूसरा दिन है तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
ग्राउंड जीरो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, ग्राउंड जीरो ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे. तो वहीं दूसरे दिन 10:25 बजे तक फिल्म की कमाई 1.78 करोड़ रुपये हो चुकी है. फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 2.93 करोड़ रुपये हो चुका है.
बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े शुरुआती हैं न कि फाइनल. इनमें बदलाव हो सकता है.
ग्राउंड जीरो का बजट: जाट-केसरी 2 से टक्कर का होगा नुकसान?
ग्राउंड जीरो का बजट टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 50 करोड़ रुपये है. तो वहीं जाट का 100 करोड़ और अक्षय कुमार की केसरी 2 का 150 करोड़. भले ही ये दोनों फिल्में अच्छा कलेक्शन कर रही हों, लेकिन ग्राउंड जीरो का कम बजट फिल्म का प्लस पॉइंट है. हालांकि, फिल्म को मिले-जुले रिव्यू्ज मिले हैं.
इसके अलावा दो बड़ी फिल्में पहले से ही अच्छा कलेक्शन कर रही हैं, ऐसे में ग्राउंड जीरो का इन दोनों फिल्मों से नुकसान होता दिख रहा है. खैर पहले वीकेंड के फाइनल आंकड़े आने तक पता चल पाएगा कि फिल्म फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शुमार होने के लिए बढ़ेगी या फिर हिट फिल्मों की लिस्ट में.